Lok Sabha Elections Result 2024: दिल्ली में वोटों की काउंटिंग की तैयारी पुख्ता, कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रैफिक डायवर्ट; ऐसी रहेगी व्यवस्था

By अंजली चौहान | Updated: June 4, 2024 07:36 IST2024-06-04T07:34:13+5:302024-06-04T07:36:20+5:30

Lok Sabha Elections Result 2024: दिल्ली पुलिस ने कहा कि मोटर चालकों को निर्देशित करने के लिए जमीन पर पर्याप्त यातायात कर्मी तैनात किए जाएंगे।

Lok Sabha Elections Result 2024 Preparations for counting of votes in Delhi strengthened traffic diverted amid tight security The arrangement will be like this | Lok Sabha Elections Result 2024: दिल्ली में वोटों की काउंटिंग की तैयारी पुख्ता, कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रैफिक डायवर्ट; ऐसी रहेगी व्यवस्था

Lok Sabha Elections Result 2024: दिल्ली में वोटों की काउंटिंग की तैयारी पुख्ता, कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रैफिक डायवर्ट; ऐसी रहेगी व्यवस्था

Highlightsआज वोटों की गिनती होने वाली हैवोटों की गिनती को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैदिल्ली में कई सड़कों को बंद किया गया है और लोगों को सलाह दी गई है

Lok Sabha Elections Result 2024: देश में आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती होने वाली है। चुनाव आयोग कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना करने के लिए तैयार है। पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लोकसभा चुनाव परिणाम को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में यातायात पुलिस ने आम जनता के साथ खास ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को दिशा-निर्देश देने के लिए पर्याप्त यातायात कर्मियों को तैनात किया जाएगा। मंगलवार को राजधानी के सात केंद्रों पर लोकसभा चुनाव में डाले गए मतों की गिनती होगी। 

क्या-क्या है इंतजाम?

- उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना आईटीआई नंद नगरी में होगी, जिसके कारण वजीराबाद रोड पर गगन सिनेमा टी-पॉइंट से नंद नगरी फ्लाईओवर तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुबह 5 बजे से प्रतिबंधित रहेगी। यातायात को तीन बिंदुओं, अर्थात् भोपुरा सीमा, ताहिरपुर टी-पॉइंट और गगन सिनेमा टी-पॉइंट से डायवर्ट किया जाएगा। एक अन्य यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा, "लोगों को वजीराबाद रोड और नंद नगरी में रोड नंबर 68 और 69 से भी बचना चाहिए।"

- दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में, वोटों की गिनती सिरी फोर्ट में महिलाओं के लिए जीजाबाई आईटीआई में होगी, जिसके कारण अगस्त क्रांति मार्ग और सिरी फोर्ट रोड पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। यातायात सलाह में कहा गया है कि वाहन चालकों को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक दोनों सड़कों से बचना चाहिए और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग और जोसिप ब्रोज टीटो मार्ग जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना चाहिए।

- पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज, अक्षरधाम में होगी, जिसके कारण सराय काले खां और आईटीओ से एनएच-24 की ओर जाने वाले वाहन चालकों को अक्षरधाम फ्लाईओवर लेना होगा और फिर पुस्ता रोड और विकास मार्ग पर जाने के लिए बाएं मुड़ना होगा। पुस्ता रोड से आने वाले वाहन चालक अक्षरधाम मंदिर के सामने अक्षरधाम फ्लाईओवर तक जा सकते हैं और फिर फ्लाईओवर पार करने के बाद एनएच-24 पर जाने के लिए यू-टर्न ले सकते हैं।

- नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में, वोटों की गिनती गोल मार्केट में अटल आदर्श बालिका स्कूल में होगी, जिसके कारण वाहन चालकों को भाई वीर सिंह मार्ग, काली बाड़ी मार्ग और गोल मार्केट और जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) के गोल चक्करों पर रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उल्लंघन करने वालों के वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा।

- द्वारका सेक्टर 3 में नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) के आसपास की सड़कों पर सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक यातायात डायवर्जन और प्रतिबंध लागू रहेंगे, जहां पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना होगी। नजफगढ़ रोड पर द्वारका मोड़, सेक्टर 3/13 द्वारका क्रॉसिंग, आजाद हिंद फौज मार्ग पर एनएसयूटी टी-पॉइंट, द्वारका सेक्टर 14 में ओम अपार्टमेंट चौक और द्वारका सेक्टर 13 में इस्कॉन चौक पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

- चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में मतगणना केंद्र एसकेवी भारत नगर के बाहर की सड़कों के लिए भी प्रतिबंध और डायवर्जन की घोषणा की गई है। वाहन चालकों को स्वामी नारायण मार्ग, सत्यवती कॉलेज और प्रेरणा चौक के बीच चौधरी गुलाब सिंह मार्ग, डॉ. भीम राव अंबेडकर मार्ग और अशोक विहार फेज-1 मार्ग से बचना चाहिए। स्वामी नारायण मार्ग पर एलबीएस कॉलेज ट्रैफिक सिग्नल, चौधरी गुलाब सिंह मार्ग पर पानी की टंकी के पास शंकर चौक और अशोक विहार में भारत नगर गंदा नाला से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

यातायात पुलिस ने दी सलाह

यातायात पुलिस की सलाह में कहा गया है, "लोगों को द्वारका मोड़ से सेक्टर 3/13 द्वारका क्रॉसिंग तक आजाद हिंद फौज रोड, द्वारका मोड़ से उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन तक मुख्य नजफगढ़ रोड और द्वारका में एनएसयूटी टी-पॉइंट से वेगास मॉल तक जाने से बचना चाहिए।"

यातायात पुलिस ने कहा कि उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना शाहबाद दौलतपुर में मुख्य बवाना रोड पर दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में होगी, जिसके कारण लोगों को सुबह 7 बजे से शाहबाद डेयरी-बवाना रोड खंड से बचना चाहिए। रोहिणी सेक्टर 26 में सेंट जेवियर स्कूल और ट्रू वैल्यू ट्रैफिक सिग्नल पर डायवर्जन लागू रहेगा।

बता दें कि 19 अप्रैल से शुरू हुए लोकसभा चुनाव वोटिंग का आखिरी चरण 1 जून को संपन्न हुआ। लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव सात चरणों में हुए थे। आज 4 जून को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो रही है और नतीजे शाम तक साफ हो जाएंगे कि देश में किसकी सरकार बन रही है। 

Web Title: Lok Sabha Elections Result 2024 Preparations for counting of votes in Delhi strengthened traffic diverted amid tight security The arrangement will be like this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे