लोकसभा चुनाव : बिहार में सातवें चरण में 157 प्रत्याशी मैदान में, 62 पर आपराधिक मामले दर्ज, जबकि 57 करोड़पति 

By एस पी सिन्हा | Published: May 14, 2019 08:19 PM2019-05-14T20:19:49+5:302019-05-14T20:19:49+5:30

बिहार में अंतिम चरण में 157 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों के शपथ पत्र के आधार पर बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एडीआर ने संयुक्त रूप से एक रिपोर्ट जारी की है.

Lok Sabha elections: In the seventh phase in Bihar, 157 contestants are fielded, 62 criminal cases registered while 57 millionaires | लोकसभा चुनाव : बिहार में सातवें चरण में 157 प्रत्याशी मैदान में, 62 पर आपराधिक मामले दर्ज, जबकि 57 करोड़पति 

लोकसभा चुनाव : बिहार में सातवें चरण में 157 प्रत्याशी मैदान में, 62 पर आपराधिक मामले दर्ज, जबकि 57 करोड़पति 

Highlights सातवें चरण में सबसे कम संपत्ति 21000 नालंदा से निर्दलीय उम्मीदवार सुधीर कुमार की है

बिहार में सातवें चरण में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, नालंदा व जहानाबाद में होने वाले लोकसभा चुनाव में 62 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें 26 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. जबकि 57 उम्मीदवारों के पास एक करोड से ज्यादा की संपत्ति है. बिहार में 8 सीटों पर 19 मई को अंतिम चरण की वोटिंग होगी. 

बिहार में अंतिम चरण में 157 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों के शपथ पत्र के आधार पर बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एडीआर ने संयुक्त रूप से एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें उम्मीदवारों के संपत्ति का ब्योरा और तमाम जानकारियां दी गई हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार 37 फीसदी उम्मीदवार इस चरण में करोड़पति हैं. इसमें 57 उम्मीदवारों के पास एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. सबसे अधिक संपत्ति रमेश कुमार शर्मा के पास है जो पाटलिपुत्र से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. इनके पास 1100 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. जबकि शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति 193 करोड़ से अधिक की है. 

वहीं, तीसरे नंबर पर जहानाबाद से राजनीतिक विकल्प पार्टी के उम्मीदवार अरविंद कुमार हैं. जिनके पास 91 करोड से अधिक की संपत्ति है. सातवें चरण में सबसे कम संपत्ति 21000 नालंदा से निर्दलीय उम्मीदवार सुधीर कुमार की है. इस चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11 करोड़ से अधिक है. 

जहानाबाद में राजद प्रत्याशी सुरेंद्र यादव के पास आठ करोड़, काराकाट में जदयू प्रत्याशी महाबलि सिंह के पास चार करोड़, नालंदा में जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पास दो करोड 92 लाख, पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पास दो करोड 92 लाख की संपत्ति है. 

वहीं, काराकाट से रालोसपा के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पास तीन करोड 10 लाख, बक्सर के भाजपा प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे के पास चार करोड़, नालंदा में हम के प्रत्याशी अशोक कुमार आजाद के पास पांच करोड़ 67 लाख, पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के पास सात करोड 56 लाख, जहानाबाद में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के डॉ अरुण कुमार के पास छह करोड 94 लाख, बक्सर में राजद के प्रत्याशी जगदानंद सिंह के पास तीन करोड 58 लाख की संपत्ति है.  

बिहार इलेक्शन वॉच और एडीआर की रिपोर्ट में अंतिम चरण में 36 प्रत्याशियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं, जो कुल प्रत्याशी का 24 की फीसदी है. वहीं, 17 फीसदी यानी कि 26 उम्मीदवारों पर गंभीर अपराधिक मामले हैं. जदयू भाजपा और बसपा के दो दो और राजद और भाकपा- माले के तीन तीन और कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने अपने खिलाफ अपराधिक मामलों की जानकारी दी है. 

रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में 97 उम्मीदवार 25 से 50 वर्ष के बीच हैं. जबकि 56 उम्मीदवारों की आयु 51 से 80 वर्ष के बीच है. अंतिम चरण में 157 उम्मीदवारों में से 20 महिला उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि 67 प्रत्याशी पांचवी से बारहवीं पास हैं. वहीं 8 उम्मीदवार सिर्फ साक्षर हैं. दो उम्मीदवारों ने खुद को असाक्षर घोषित किया है. 76 उम्मीदवारों यानी 50 फीसदी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक और उसे अधिक बताई है.

Web Title: Lok Sabha elections: In the seventh phase in Bihar, 157 contestants are fielded, 62 criminal cases registered while 57 millionaires



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.