प्रधानमंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के नेताओं को बधाई संदेशों के लिए धन्यवाद कहा

By भाषा | Published: May 24, 2019 04:05 AM2019-05-24T04:05:23+5:302019-05-24T04:05:23+5:30

प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिनेता अक्षय कुमार और रजनीकांत का भी धन्यवाद किया।

Lok Sabha Elections: Donald Trump Congratulates For "BIG" Election Win, PM Modi says | प्रधानमंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के नेताओं को बधाई संदेशों के लिए धन्यवाद कहा

प्रधानमंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के नेताओं को बधाई संदेशों के लिए धन्यवाद कहा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के दूसरी बार सत्ता में लौटने पर उन्हें बधाई संदेश देने के लिए विश्व के नेताओं और कई हस्तियों का धन्यवाद किया। मोदी ने कई ट्वीट करके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे जैसे विश्व के नेताओं को धन्यवाद कहा। प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिनेता अक्षय कुमार और रजनीकांत का भी धन्यवाद किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति का शुक्रिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजग के सत्ता में लौटने पर उन्हें बधाई देने के लिए बृहस्पतिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं भी आपके साथ करीबी द्विपक्षीय संबंधों के लिए काम करने के लिए उत्सुक हूं, जो वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए भी अच्छा है।’’

ट्रंप ने अपने ट्वीट में मोदी और उनकी पार्टी भाजपा को उनकी ‘‘बड़ी’’ चुनावी जीत पर बधाई दी थी। मोदी ने उनकी जीत पर बधाई देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, नेकां के नेता उमर अब्दुल्ला, द्रमुक के नेता एम के स्टालिन और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह का भी धन्यवाद किया।

Web Title: Lok Sabha Elections: Donald Trump Congratulates For "BIG" Election Win, PM Modi says