लोकसभा चुनावः मोहल्ला क्लीनिक के मुकाबले BJP ने चला 'आयुष्मान भारत' पर दांव

By एसके गुप्ता | Published: April 14, 2019 09:23 AM2019-04-14T09:23:51+5:302019-04-14T09:23:51+5:30

लोकसभा चुनावः स्वास्थ्य कैंप अभियान में लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ दिल्ली से बाहर के निवासियों का आधार कार्ड या वोटर कार्ड देखकर मौके पर 'आयुष्मान भारत' योजना के तहत स्वास्थ बीमा कार्ड बनाया जाएगा.

Lok Sabha elections: BJP palyed Ayushman bharat card rather then Mohalla Clinic | लोकसभा चुनावः मोहल्ला क्लीनिक के मुकाबले BJP ने चला 'आयुष्मान भारत' पर दांव

लोकसभा चुनावः मोहल्ला क्लीनिक के मुकाबले BJP ने चला 'आयुष्मान भारत' पर दांव

दिल्ली की राजनीति में लोगों के बीच मोहल्ला क्लीनिक के सहारे अपनी 'लोकप्रियता' और 'स्वीकार्यता' बढ़ाने का प्रयास करने वाली आम आदमी पार्टी के इस दांव के जवाब में भाजपा ने 'आयुष्मान भारत' का पासा चला है. दिल्ली के 14 जिलों और अनाधिकृत कॉलोनियों में भाजपा स्वास्थ्य कैंप लगाकर 'आयुष्मान भारत' योजना का प्रचार करने में जुट गई है.

स्वास्थ्य कैंप अभियान में लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ दिल्ली से बाहर के निवासियों का आधार कार्ड या वोटर कार्ड देखकर मौके पर 'आयुष्मान भारत' योजना के तहत स्वास्थ बीमा कार्ड बनाया जाएगा. इस अभियान से लोगों में को संदेश दिया जाएगा कि भाजपा तो देश के गरीबों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दे रही है लेकिन केजरीवाल सरकार इसे दिल्ली में लागू नहीं कर रही है.

भाजपा ने चुनाव आयोग से भी जिलेवार इन स्वास्थ्य कैंप को लगाने की औपचारिक संस्तुति हासिल कर ली है. भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख नीलकांत बक्शी ने लोकमत से कहा कि केंद्र की ओर से गरीबों के लिए चलाई गई इस योजना में गरीब परिवार को मुफ्त में पांच लाख रुपए का बीमा दिया जा रहा है. जिससे गरीब लोग पैसे की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहें.

घटी है दिल्ली के अस्पतालों में भीड़

दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक योजना लोगों को घर के नजदीक मुफ्त उपचार देने के लिए शुरू की है. जहां बुखार, जुकाम, खांसी, चर्म रोग, उल्टी-दस्त के अलावा मधुमेह के रोगियों को दवाएं मिलती हैं. इससे दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लोगों की भीड़ कम हुई है और छोटी बीमारियों के लिए अस्पताल की लंबी लाइनों से लोगों को राहत मिली है.

Web Title: Lok Sabha elections: BJP palyed Ayushman bharat card rather then Mohalla Clinic