चौथे चरण में यूपी में अखिलेश-माया के लिए इम्तिहान की घड़ी, 13 सीटों में से बीजेपी ने 2014 में जीते थे 12 सीट

By पल्लवी कुमारी | Published: April 29, 2019 12:31 PM2019-04-29T12:31:09+5:302019-04-29T12:31:09+5:30

चौथे चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश के कानपुर, झांसी,  खीरी, हमीरपुर, अकबरपुर,  जालौन, शाहजहांपुर , हरदोई , फर्रुखाबाद, मिसरिख, कन्‍नौज, उन्‍नाव और इटावा में चुनाव हैं।

lok sabha elections 4th phase UP 13 seat polls bjp win 12 seats in 2014 SP-BSP tough fight | चौथे चरण में यूपी में अखिलेश-माया के लिए इम्तिहान की घड़ी, 13 सीटों में से बीजेपी ने 2014 में जीते थे 12 सीट

अखिलेश यादव और मायावती

Highlightsचौथे चरण में कानपुर में श्रीप्रकाश जायसवाल, कन्‍नौज से डिंपल यादव, उन्‍नाव में साक्षी महाराज और खीरी में अली जाफर जैसे लोकप्रिय चेहरे चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी को अगर पिछले के प्रदर्शन को दोहराना है तो उसे यूपी में एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन से पार पाना होगा।

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत चौथे चरण में 29 अप्रैल को जारी वोटिंग बीजेपी और एनडीए के लिहाज से बेहद महत्वरपू्र्ण माना जा रहा है। 29 अप्रैल को चौथे चरण में जिन 72 सीटों पर वोट किए जा रहे हैं, 2014 में उनमें से 56 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल ने जीते थे। लेकिन चौथे चरण के मदतान में सबसे दिलचस्प मुकाबला उत्‍तर प्रदेश में है। उत्‍तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान में  13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। 

2014 के लोकसभा चुनाव में  एनडीए का जबर्दस्त प्रदर्शन

उत्‍तर प्रदेश के मध्‍यवर्ती और बुंदेलखंड क्षेत्र में जातिगत समीकरण बेहद अहम माना जाता है। यूपी में सपा-बसपा-आरएलडी के महागठबंधन के लिए चौथे चरण के मतदान में साख दांव पर लगी है। इन 13 लोकसभा सीटों में से कन्‍नौज को छोड़कर बाकी की सभी 12 सीटों पर 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी। कन्‍नौज में भी कांटे की टक्कर थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सिर्फ 35 हजार वोटों से जीत पाईं थी। डिंपल यादव इस बार भी कन्‍नौज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। 

72 सीटों की बात करें तो एनडीए का प्रदर्शन साल- 2014 में शानदार रहा था। पिछली बार यूपी के कन्नौज और एमपी के छिंदवाड़ा को छोड़ दें तो बीजेपी ने इन चार राज्यों (यूपी, एमपी, राजस्थान और महाराष्ट्र) में 47 सीटें जीती थीं। बहरहाल, बीजेपी को अगर पिछले के प्रदर्शन को दोहराना है तो उसे यूपी में एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन से पार पाना होगा।

चौथे चरण में यूपी की इन 13 सीटों पर वोटिंग

चौथे चरण में कानपुर में श्रीप्रकाश जायसवाल, कन्‍नौज से डिंपल यादव, उन्‍नाव में साक्षी महाराज और खीरी में अली जाफर जैसे लोकप्रिय चेहरे चुनावी मैदान में हैं। चौथे चरण में कानपुर, झांसी,  खीरी, हमीरपुर, अकबरपुर,  जालौन, शाहजहांपुर , हरदोई , फर्रुखाबाद, मिसरिख, कन्‍नौज, उन्‍नाव और इटावा में चुनाव हैं। 

चौथे चरण के मतदान में बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्रा, झारखंड, जम्मू कश्मीर, में मतदान हो रहे हैं। 

Web Title: lok sabha elections 4th phase UP 13 seat polls bjp win 12 seats in 2014 SP-BSP tough fight



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.