Lok Sabha Elections: आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा और 25 लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा, यहां देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2024 02:17 PM2024-03-16T14:17:05+5:302024-03-16T14:17:55+5:30

Lok Sabha Elections 2024: सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी ने कडपा जिले के इडुपुलुपाया में पार्टी सुप्रीमो वाईएस जगन मोहन रेड्डी की उपस्थिति में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की 'समाधि' पर उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की।

Lok Sabha Elections 2024 YSRCP releases list Candidates announced all 175 assembly and 25 Lok Sabha seats Andhra Pradesh see list | Lok Sabha Elections: आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा और 25 लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा, यहां देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

file photo

Highlights लोकसभा चुनाव के लिए सूची से उम्मीदवारों के नाम पढ़कर बताए। डी. प्रसाद राव ने विधानसभा चुनाव के लिए सूची से प्रत्याशियों के नाम बताए। निवर्तमान सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी कडपा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। 

Lok Sabha Elections 2024: वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने शनिवार को आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी ने कडपा जिले के इडुपुलुपाया में पार्टी सुप्रीमो वाईएस जगन मोहन रेड्डी की उपस्थिति में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की 'समाधि' पर उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की।

बापटला के सांसद नंदीगाम सुरेश ने लोकसभा चुनाव के लिए सूची से उम्मीदवारों के नाम पढ़कर बताए, जबकि राजस्व मंत्री डी. प्रसाद राव ने विधानसभा चुनाव के लिए सूची से प्रत्याशियों के नाम बताए। सूची के अनुसार, बी. झांसी लक्ष्मी विशाखापत्तनम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, जबकि जी. उमा बाला नरसापुरम से उम्मीदवार होंगी और वी. विजयसाई रेड्डी नेल्लोर से अपनी किस्मत आजमाएंगे। निवर्तमान सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी कडपा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 YSRCP releases list Candidates announced all 175 assembly and 25 Lok Sabha seats Andhra Pradesh see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे