Lok Sabha Elections: रालोद ने बिजनौर और बागपत लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा की, देखें प्रत्याशी कौन
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 4, 2024 18:52 IST2024-03-04T18:47:25+5:302024-03-04T18:52:29+5:30
Lok Sabha Elections 2024: बिजनौर से चंदन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

file photo
Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने बिजनौर और बागपत लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बिजनौर से चंदन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी घोषित किया गया है। विधान परिषद चुनाव में योगेश चौधरी प्रत्याशी घोषित हुए। लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन है। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट किया कि राष्ट्रीय लोकदल का झंडा बुलंद रखने वाले ये तीनों प्रतिनिधि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सदन पहुँचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे!
एनडीए के साथ राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार।#RLDpic.twitter.com/1OROaD5rb9
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) March 4, 2024
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता जयंत सिंह ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी और औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गए।
🙏🏽 प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में और आपके कलेक्टिव प्रयासों से राष्ट्र गति से आगे बढ़ रहा है!
— Jayant Singh (@jayantrld) March 2, 2024
हमारे गठजोड़ परिवार के सभी सम्मानित कार्यकर्ता देश के हित में लिए गए पवित्र संकल्पों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे! https://t.co/WsmOwa3wdP
नड्डा ने ‘एक्स’ पर कहा कि वह राजग में सिंह के शामिल होने का हृदय से स्वागत करते हैं और विश्वास जताया कि वह देश की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। नड्डा ने कहा, ‘‘अबकी बार राजग 400 पार!’’ हाल तक विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा रहे सिंह की पार्टी समझौते के तहत उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है।
श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है!
— Jayant Singh (@jayantrld) March 2, 2024
श्री @AmitShah जी और श्री @JPNadda जी से भेंट कर #NDA में शामिल होने का निर्णय लिया।
विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए NDA तैयार है! https://t.co/VJZI0GcZM0