Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस सांसद के यहां 355 करोड़ रुपये बरामद हुए, राहुल बाबा बताएं वो पैसे किसके हैं?", अमित शाह ने वायनाड के सांसद से किया सवाल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 20, 2024 02:05 PM2024-03-20T14:05:53+5:302024-03-20T14:09:38+5:30

अमित शाह ने राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद के घर से 355 करोड़ रुपये मिलते हैं। क्या राहुल बाबा देश के लोगों को बताएंगे किसका पैसा है?

Lok Sabha Elections 2024: "Rs 355 crore recovered from Congress MP, Rahul Baba tell whose money it is?", Amit Shah asked Wayanad MP | Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस सांसद के यहां 355 करोड़ रुपये बरामद हुए, राहुल बाबा बताएं वो पैसे किसके हैं?", अमित शाह ने वायनाड के सांसद से किया सवाल

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस की नीति है कि इस देश को दो हिस्सों दक्षिण भारत और उत्तर भारत में बांट दिया जाएगृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहाउन्होंने कहा कि बीजेपी अब इतनी मजबूत है कि कांग्रेस दूसरी बार देश का बंटवारा नहीं कर पाएगी

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राहुल गांधी की 'शक्ति' टिप्पणी पर जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस नेता हमारी परंपरा को जानते हैं और न ही उसका सम्मान करते हैं।

समाचार चैनल न्यूज 18 की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को पता नहीं है कि इस देश की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़ी हैं।

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी इस बात को नहीं जानते कि वो क्या कर रहे हैं। इस देश की महिला शक्ति पीएम मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। नारी शक्ति ने फैसला किया है कि इस बार वे चुनाव में राहुल गांधी को अपनी असली ताकत दिखाएंगी। राहुल गांधी को नारी शक्ति के बारे में कुछ नहीं नहीं और न ही वो हमारी परंपराओं का सम्मान करते हैं। हजारों वर्षों से हमारे देश में मां शक्ति को सबसे बड़ी शक्ति माना जाता है। मां के आशीर्वाद से बड़ा कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता और बहन के स्नेह से बड़ा कोई स्नेह नहीं हो सकता।''

अमित शाह ने पारंपरिक तौर पर विपक्षी दल को निशाने पर लेते हुए कहा, "कांग्रेस की नीति है कि इस देश को दो हिस्सों दक्षिण भारत और उत्तर भारत में बांट दिया जाए लेकिन राहुल गांधी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, अब बीजेपी इतनी ताकतवर है कि कांग्रेस दूसरी बार देश का बंटवारा नहीं कर पाएगी और देश के टुकड़े नहीं होने देगी।''

कांग्रेस पर हमले के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री ने विपक्ष के सबसे तीखे मुद्दे चुनावी बॉन्ड पर बड़ी ही साफगोई से कहा कि यह सत्य है कि चुनावी बॉन्ड से भाजपा को 6,200 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया को मिले चंदे की बात करें तो उन्हें 6,200 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं।

उन्होंने कहा, "हमारे ऊपर आरोप है कि हमें बहुत सारा चंदा मिला है, यह झूठ है। हमें 6,200 करोड़ रुपये मिले हैं। जबकि राहुल बाबा के नेतृत्व वाले भारतीय गठबंधन को 6,200 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं। हमारे पास लोकसभा में 303 सीटें हैं और 17 राज्यों में सरकार है, लेकिन कोई बताए कि विपक्षी गठबंदन इंडिया के पास कितनी सीटें हैं?”

इसके साथ अमित शाह ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद काले धन के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा, "ईडी द्वारा जब्त की गई सभी संपत्तियों में से केवल 5 प्रतिशत राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की हैं, बाकी काले धन वाले लोगों की हैं। हालांकि जो संपत्तियां जब्त की गई हैं वे राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की हैं और काला धन भी है। लेकिन वे चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो। यह एकदम साफ है कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और वह जेल जाएगा।"

गृहमत्री ने कहा, "ममता के मंत्री के घर से 51 करोड़ रुपये मिलते हैं, कांग्रेस सांसद के घर से 355 करोड़ रुपये मिलते हैं और वे कहते हैं कि कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। क्या राहुल बाबा देश के लोगों को बता सकते हैं कि यह  किसका पैसा है और कहां जा रहा है? उन्हें इसका जवाब देना चाहिए।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Rs 355 crore recovered from Congress MP, Rahul Baba tell whose money it is?", Amit Shah asked Wayanad MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे