Lok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी को 'मोदी फोबिया' है, मोदी का नाम भी उन्हें परेशान करता है", केशव प्रसाद मौर्य ने नरेंद्र मोदी के 'परमात्मा' वाले बयान पर राहुल गांधी के किये हमले को लेकर कहा
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 29, 2024 09:46 IST2024-05-29T09:41:35+5:302024-05-29T09:46:23+5:30
प्रधानमंत्री के 'परमात्मा' वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा किये गये हमले पर पलटवार करते हुए योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्हें "मोदी फोबिया" हो गया है।

फाइल फोटो
वाराणसी: प्रधानमंत्री के 'परमात्मा' वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा किये हमले पर पलटवार करते हुए योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्हें "मोदी फोबिया" हो गया है और मोदी का नाम भी उन्हें परेशान करता है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "राहुल गांधी को 'मोदी फोबिया' हो गया है, वह दिन-रात पीएम मोदी को देखते हैं। मोदी नाम ने उन सभी को परेशान कर दिया है। उनके पास कोई ताकत नहीं है और न ही उनके पास कभी वापस नहीं आएगी। कांग्रेस औऱ सपा के दोनों राजकुमारों को यह पता है कि यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन शून्य पर आउट हो रहा है।''
राहुल गांधी ने कल देवरिया में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे "भगवान द्वारा भेजे गए हैं" टिप्पणी का मजाक उड़ाया गया और कहा कि पीएम मोदी को उनके "परमात्मा" ने उद्योगपतियों गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की मदद करने के लिए भेजा है, न कि गरीब के कल्याण के लिए।
राहुल गांधी का यह बयान तब आया जब पीएम मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा कि वो जैविक तौ पर नहीं आये हैं, उन्हें "परमात्मा द्वारा भेजा गया" है।
राहुल गांधी ने कहा, "बाकी सभी लोग जैविक हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी जैविक नहीं हैं। मोदीजी ऊपर से टपक आए हैं। उनको परमात्मा ने हिंदुस्तान भेजा है। उन्हें उनके 'परमात्मा' ने अंबानी और अडानी की मदद के लिए भेजा है, लेकिन मुझे लगता है कि 'परमात्मा' ने उन्हें नहीं भेजा है। अगर 'परमात्मा' ने उन्हें भेजा होता तो वे उनसे गरीबों और किसानों की मदद करने के लिए कहते।''
वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि वह भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी संविधान के पुजारी हैं। वह लोकतंत्र के रक्षक हैं और वह संसद के सामने झुकते हैं। वह भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। जो लोग वोट जिहाद के बारे में बात करते हैं वे पीएम मोदी के बारे में बात करेंगे।"
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 'तीसरी बार मोदी सरकार 4 जून को '400 पार' करके बनेगी और इसे लेकर लोगों या पार्टी कार्यकर्ताओं में कोई भ्रम नहीं है।