Lok Sabha Elections: 13 जनवरी को बिहार आ रहे पीएम मोदी, इंडियन आयल की परियोजना का शुभारंभ करेंगे, लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी आगाज

By एस पी सिन्हा | Published: January 6, 2024 04:58 PM2024-01-06T16:58:21+5:302024-01-06T17:00:30+5:30

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में एक बड़े चुनावी आगाज के रूप में देखा जा रहा है। करीब डेढ़ साल बाद पीएम मोदी यह बिहार दौरा हो रहा है।

Lok Sabha Elections 2024 pm narendra modi coming to Bihar on January 13 will inaugurate Indian Oil project 6500 crore rupee election campaign before Lok Sabha elections | Lok Sabha Elections: 13 जनवरी को बिहार आ रहे पीएम मोदी, इंडियन आयल की परियोजना का शुभारंभ करेंगे, लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी आगाज

file photo

Highlightsपीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर 13 जनवरी को बिहार के बेतिया में आने की संभावना जताई जा रही है।पीएम मोदी सुगौली में इंडियन आयल की परियोजना का शुभारंभ करेंगे। 6 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत से पूरी हुई यह परियोजना बिहार के लिए बड़े सौगात के रूप में रहेगी।

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक देख भाजपा ने बिहार में अपने बडे नेताओं को उतारने की तैयारी में जुट गई है। भाजपा ने एक-दो महीने के भीतर तीन-तीन बड़े नेताओं को बिहार की धरती पर उतारने की रणनीति बनाई है। इसी कड़ी में पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर 13 जनवरी को बिहार के बेतिया में आने की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी सुगौली में इंडियन आयल की परियोजना का शुभारंभ करेंगे। करीब 6 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत से पूरी हुई यह परियोजना बिहार के लिए बड़े सौगात के रूप में रहेगी। इस दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनका यह दौरा लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में एक बड़े चुनावी आगाज के रूप में देखा जा रहा है।

करीब डेढ़ साल बाद पीएम मोदी यह बिहार दौरा हो रहा है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले वे तीन बार बिहार के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे बेतिया, बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। दरअसल, बिहार में भाजपा ने अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़ी योजना बना ली है।

लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत का परचम लहराने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कई रैलियां करने वाले हैं। भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेगूसराय, बेतिया और औरंगाबाद में जनसभा करने की योजना बिहार भाजपा ने बनाई है।

वहीं अमित शाह भी तीन जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। अमित शाह जनवरी और फरवरी के महीनों में सीतामढ़ी, मधेपुरा और नालंदा में रैली कर सकते हैं। वहीं जेपी नड्डा भी इस दौरान बिहार में तीन से चार जगहों पर सभा को संबोधित कर सकते हैं। इसमें सीमांचल के जिलों और पूर्वी बिहार के जिलों में जेपी नड्डा की जनसभा हो सकती है।

English summary :
Lok Sabha Elections 2024 pm narendra modi coming to Bihar on January 13 will inaugurate Indian Oil project 6500 crore rupee election campaign before Lok Sabha elections


Web Title: Lok Sabha Elections 2024 pm narendra modi coming to Bihar on January 13 will inaugurate Indian Oil project 6500 crore rupee election campaign before Lok Sabha elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे