Lok Sabha Elections 2024 Phase 1: RJD के आधे उम्मीदवार दागी, 1,618 में से 161 पर गंभीर मामलों में केस दर्ज

By आकाश चौरसिया | Published: April 10, 2024 03:08 PM2024-04-10T15:08:26+5:302024-04-10T15:18:56+5:30

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1: एडीआर और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने 21 राज्यों में होने वाले पहले चरण के चुनाव में लड़ रहे 1,625 उम्मीदवारों में से 1,618 के हलफनामे में इसका विश्लेषण किया है।

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 half of RJD candidates are tainted cases registered against 161 out of total 1,618 candidates on serious matters | Lok Sabha Elections 2024 Phase 1: RJD के आधे उम्मीदवार दागी, 1,618 में से 161 पर गंभीर मामलों में केस दर्ज

फाइल फोटो

HighlightsLok Sabha Elections 2024: कुल 1,618 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैंLok Sabha Elections 2024: वोटिंग 19 अप्रैल, 2024 को होने जा रही हैLok Sabha Elections 2024: अब एडीआर रिपोर्ट सामने आई है

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1: पहले चरण में कुल 1,618 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत वोटिंग 19, अप्रैल को होने जा रही है और अब एडीआर रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि किन उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आरोप में मामले दर्ज हैं। इन सभी ने चुनाव आयोग ने दाखिल किए हलफनामे में कुल घोषित 1,618 में से 161 प्रत्याशी के ऊपर गंभीर मामले में आरोप दर्ज हैं। 

एडीआर और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने 21 राज्यों में होने वाले पहले चरण के चुनाव में लड़ रहे 1,625 उम्मीदवारों में से 1,618 के हलफनामे में इसका विश्लेषण किया है। इन सभी में 252 प्रत्याशियों ने बताया क्रिमिनल केस उनके ऊपर चल रहे हैं, जबकि 15 ने बताया कि वो ऐसे मामलों में आरोपी भी हैं।

गौरतलब है कि सात प्रत्याशियों के खिलाफ सेक्शन 302 के तहत मर्डर की धारा लगी हुई हैं। इनके अलावा 19 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके ऊपर मर्डर करने के प्रयास में 307 धारा के तहत मामला दर्ज हुआ है। कुल 18 उम्मीदवारों पर महिलाओं के साथ अपराध करने में मामले दर्ज हैं, एक प्रत्याशी पर आईपीसी की धारा 376 के तहत रेप का मामला दर्ज है।  

पार्टियों के इतने उम्मीदवारों पर है आरोप
प्रमुख पार्टियों में आरजेडी के चार में से 4 (100 फीसदी), डीएमके के 22 में से 13 (59 फीसदी), एसपी के 7 में से 3 उम्मीदवार (43 फीसदी), एसपी के 7 में से 2 (40 फीसदी) उम्मीदवार शामिल हैं। टीएमसी के 5 उम्मीदवारों में से 28 (36 प्रतिशत), बीजेपी के 77 उम्मीदवारों में से 13 (36 प्रतिशत), एआईएडीएमके के 36 उम्मीदवारों में से 19 (34 प्रतिशत), कांग्रेस के 56 उम्मीदवारों में से 19 (34 प्रतिशत) और 11 (13 प्रतिशत) प्रतिशत) बसपा के 86 में से 86 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी पार्टियों में 4 में से 2 (50 फीसदी) उम्मीदवार आरजेडी, 22 में से 6 (27 फीसदी), समाजवादी पार्टी के 7 में से 2 उम्मीदवार (29 फीसदी), तृणमूल कांग्रेस के  5 में से 1 (20 फीसदी) उम्मीदवार, भाजपा के 77 में 14 (18 फीसदी) उम्मीदवार, एआईएडीएमके के 36 में से 6 (17 फीसदी), कांग्रेस के 56 में से 8 (14 फीसदी) उम्मीदवार और बसपा के 86 में से 8 (9 फीसदी) के ऊपर गंभीर आरोप में मामले दर्ज हैं। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 half of RJD candidates are tainted cases registered against 161 out of total 1,618 candidates on serious matters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे