Lok Sabha Elections 2024: एनसीपी की सुप्रिया सुले लड़ेंगी महाराष्ट्र की बारामती सीट से चुनाव, पिता शरद पवार ने किया ऐलान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 10, 2024 07:15 AM2024-03-10T07:15:11+5:302024-03-10T07:20:16+5:30

महाराष्ट्र में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को एक बार फिर से महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।

Lok Sabha Elections 2024: NCP's Supriya Sule will contest from Baramati seat of Maharashtra, father Sharad Pawar announced | Lok Sabha Elections 2024: एनसीपी की सुप्रिया सुले लड़ेंगी महाराष्ट्र की बारामती सीट से चुनाव, पिता शरद पवार ने किया ऐलान

फाइल फोटो

Highlightsशरद पवार ने अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को फिर से बनाया एनसीपी का उम्मीदवारसुप्रिया सुले एनसीपी की पारंपरिक सीट बारामती से लड़ेंगी चुनाव, बारामती पवार का गढ़ माना जाता हैशरद पवार ने 'मोदी की गारंटी' पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी केवल झूठ बोलते हैं

पुणे:महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने बीते शनिवार को अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को एक बार फिर से महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शरद पवार ने पुणे जिले के भोर तालुका में आयोजित पार्टी की एक रैली में सुप्रिया सुले के नाम का ऐलान किया।

शरद पवार ने रैली में दिये अपने भाषण के दौरान कहा, "चुनाव आयोग 14 मार्च या 15 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। ये चुनाव हमारे देश का भविष्य तय करेंगे। हमारे देश के भविष्य के बारे में किसी को कभी चिंता नहीं हुई लेकिन अब बदलाव की जरूरत है।"

उन्होंने अपने भाषण में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीघा हमला करते हुए कहा, "पीएम मोदी का ध्यान किसानों की आत्महत्या पर नहीं है बल्कि उनका ध्यान सिर्फ गुजरात पर है।"

पवार ने मोदी की गारंटी पर तंज कसते हुए कहा, "पीएम 'मोदी की गारंटी' की बात करते हैं लेकिन वह हमें क्या गारंटी दे रहे हैं? न तो काला धन वापस लाया गया, न ही किसान हड़ताल पर हैं, हमारे देश में महंगाई और बेरोजगारी गंभीर समस्या है।"

इसके अलावा शरद पवार ने सभा में मौजूद लोगों से अपनी बेटी सुप्रिया सुले के लिए वोट मांगते हुए पार्टी को प्रदान किए गए नए चुनाव चिन्ह पर अपना वोट देने की अपील की और एक सांसद के रूप में सुले की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बात की।

उन्होंने कहा, "अगर आपको लगता है कि स्थिति नियंत्रण में होनी चाहिए, तो अब समय आ गया है जब आप चुनाव में जाएं और "तुतारी" (एनसीपी एसपी पार्टी के प्रतीक) का बटन दबाएं। आज, मैं सुप्रिया सुले को बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी की घोषित करता हूं। बारामती के मतदाताओं ने सुप्रिया सुले को तीन बार चुनकर संसद भेजा है।''

पवार ने कहा, "आपकी उम्मीदवार संसद में उपस्थिति के मामले में शीर्ष पर हैं। वह आपकी उम्मीदवार हैं। इसलिए आपको आगामी चुनावों में उन्हें चुनकर संसद में भेजना होगा।"

एनसीपी की इस रैली को महा विकास अघाड़ी (एमवीए) द्वारा आयोजित किया गया था। रैली में शरद पवार के साथ उनकी बेटी सुप्रिया सुले, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत औऱ कांग्रेस से बालासाहेब थोराट भी मौजूद थे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: NCP's Supriya Sule will contest from Baramati seat of Maharashtra, father Sharad Pawar announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे