Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी नाटक करने गए हैं, वो सातवें चरण के मतदान को प्रभावित करना चाहते हैं", भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री के 45 घंटे के ध्यान पर कहा
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 31, 2024 07:26 IST2024-05-31T07:26:35+5:302024-05-31T07:26:35+5:30
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 45 घंटे के ध्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि वो सातवें चरण के मतदान से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

फाइल फोटो
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 45 घंटे के ध्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीते गुरुवार को आरोप लगाया कि वो सातवें चरण के मतदान से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भूपेश बघेल ने कहा, "जो खुद कहता हो कि वो साधारण व्यक्ति नहीं है, उसे भगवान ने भेजा है, फिर उसे भगवान को याद करने की क्या जरूरत है? कंगना रनौत और संबित पात्रा जैसे भाजपा नेताओं ने उन्हें भगवान बना दिया फिर वो ऐसा नाटक क्यों कर रहे हैं?"
इसके साथ ही बघेल ने पीएम मोदी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रहकर ध्यान करने की भी सलाह दी।
उन्होंने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी अधिक प्रचार पाने के लिए कन्याकुमारी गए हैं। जब उड़ीसा के धर्मेंद्र प्रधान, संबित पात्रा और कंगना रनौत जैसे नेता उनकी तुलना भगवान से कर रहे हैं, तो उन्हें कन्याकुमारी जाने की भला क्या ज़रूरत है? मोदी को प्रधानमंत्री की तरह आचरण करना चाहिए, उन्हें मीडिया की चकाचौंध से दूर ध्यान करना चाहिए।“
बघेल ने पीएम मोदी पर जुबानी हमले की धार बढ़ाते हुए आगे कहा कि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री और बीजेपी केवल कांग्रेस के घोषणा पत्र की चर्चा कर रही थी।
उन्होंने कहा, "पूरे प्रचार अभियान के दौरान भाजपा ने अपने घोषणापत्र के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं की। वे कांग्रेस और भारत के एजेंडे पर चर्चा करते रहे। जब हमारा घोषणापत्र जारी हुआ, तो वे मुस्लिम लीग, मंगलसूत्र, पाकिस्तान के बारे में बात करते रहे और फिर मुजरा पर आ गये। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना होश खो बैठे हैं।''
उन्होंने अग्निवीर योजना पर प्रहार करते हुए कहा कि गांव का सरपंच भी 5 साल के लिए चुना जाता है।
कांग्रेस नेता बघेल ने कहा, "यहां तक कि एक पंचायत का सरपंच भी 5 साल के लिए चुना जाता है, लेकिन अग्निवीर योजना के तहत, सैनिकों को 4 साल में सेवानिवृत्त किया जा रहा है और वह भी ऐसे व्यक्ति के लिए जो देश की सेवा कर रहा है।"
मालूम हो कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार से शनिवार तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी में दो दिवसीय मौन रखने से आदर्श संहिता का उल्लंघन होगा। सातवें चरण के मतदान के लिए प्रचार गुरुवार शाम में खत्म हो गया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद गुरुवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री को 'धोती' पहने और अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को सफेद रंग के शॉल से ढके हुए देखा गया।
पीएम मोदी 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक उसी स्थान ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने चुनाव के अंतिम चरण से पहले केदारनाथ मंदिर की इसी तरह की यात्रा की थी और एक गुफा में ध्यान लगाया था।