Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह की मौजूदगी में NDA में शामिल JDS, नड्डा ने कहा-तहे दिल से स्वागत करता हूं, देखें तस्वीरें

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 22, 2023 04:41 PM2023-09-22T16:41:47+5:302023-09-22T17:56:52+5:30

Lok Sabha Elections 2024: वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की।

Lok Sabha Elections 2024 JDS joins NDA in presence of Amit Shah HD Kumaraswamy jp Nadda said welcome wholeheartedly see pictures | Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह की मौजूदगी में NDA में शामिल JDS, नड्डा ने कहा-तहे दिल से स्वागत करता हूं, देखें तस्वीरें

Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह की मौजूदगी में NDA में शामिल JDS, नड्डा ने कहा-तहे दिल से स्वागत करता हूं, देखें तस्वीरें

Highlightsहम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं।जेडीएस ने राष्ट्रीय का हिस्सा बनने का फैसला किया है।लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए कुनबा बढ़ गया है। 

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए कुनबा बढ़ गया है। जनता दल (सेक्युलर) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि मैं उसका तहे दिल से स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि जेडीएस ने राष्ट्रीय का हिस्सा बनने का फैसला किया है। लोकतांत्रिक गठबंधन में स्वागत करते हैं।

नड्डा ने ट्वीट किया कि वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की चर्चा तब से सुर्खियों में है, जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उनकी पार्टी आम चुनावों के लिए जद(एस) के साथ गठबंधन करेगी।

शाह ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी के साथ भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए, जद (एस) ने राजग का हिस्सा बनने का फैसला किया है। मैं राजग परिवार में जद (एस) का गर्मजोशी से स्वागत करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनका सहयोग कर्नाटक को विकास के पथ पर ले जाएगा और एक मजबूत राजग और एक मजबूत भारत का मार्ग प्रशस्त करेगा।’’ कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन हो गया है और सीटों के तालमेल को लेकर वार्ता जारी रहेगी।

भाजपा का मानना है कि जद (एस) के साथ गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों में उसका दबदबा सुनिश्चित करेगा क्योंकि क्षेत्रीय पार्टी का दक्षिण कर्नाटक में काफी प्रभाव है जहां भगवा पार्टी पारंपरिक रूप से कमजोर रही है। कुमारस्वामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में भाजपा के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंचे थे।

जद(एस) कर्नाटक में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीट हैं। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनावों में कर्नाटक में 25 सीट जीती थीं, जबकि मंड्या सीट पर उसके समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता अंबरीश ने जीत हासिल की थी।

कांग्रेस और जद(एस) ने एक-एक सीट जीती थी। इस साल मई में हुए 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली, जबकि भाजपा को 66 और जद (एस) को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जद (एस) के प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा भी बातचीत कर सकते हैं। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 JDS joins NDA in presence of Amit Shah HD Kumaraswamy jp Nadda said welcome wholeheartedly see pictures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे