Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक की 28 में होगा दो चरणों में चुनाव, जानें पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे

By रुस्तम राणा | Published: March 16, 2024 03:58 PM2024-03-16T15:58:52+5:302024-03-16T20:40:22+5:30

Lok Sabha Elections 2024 Dates: चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, इस बार भी 7 चरणों में आम चुनाव कराए जाएंगे और पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। जबकि सभी सातों चरणों के नतीजे 4 जून को आएंगे।

Lok Sabha Elections 2024: In the last Lok Sabha elections, BJP dominated 25 out of 28 seats in Karnataka, only 1 seat came to Congress's account | Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक की 28 में होगा दो चरणों में चुनाव, जानें पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे

Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक की 28 में होगा दो चरणों में चुनाव, जानें पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, इस बार भी 7 चरणों में आम चुनाव कराए जाएंगे और पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इसी प्रकार दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की 07 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई,  पांचवें का 20 मई, छठे का 05 मई और 01 मई को सातवां यानी आखिरी चरण का मतदान कराया जाएगा। जबकि सभी सातों चरणों के नतीजे 4 जून को आएंगे।

चुनाव आयोग ने बताया कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होगा। आम चुनाव के साथ ही चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। जबकि इसी दौरान 26 विधानसभा सीटों में उपचुनाव भी कराए जाएंगे। कर्नाटक में 26 अप्रैल और 7 मई को दो चरणों में मतदान होना है।। आइए जानते हैं कर्नाटक राज्य में पिछले चुनाव में क्या रहे थे नतीजे। 

साल 2019 में कर्नाटक की 28 में से 25 सीटों में खिला था कमल

लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक की 28 लोक सभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा था। दिलचस्प यह था कि जेडीएस और कांग्रेस ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा जबकि बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा। भाजपा ने यहां 25 सीटों में अपना परचम लहराया था। भगवा पार्टी का इस दक्षिणी राज्य में 51.38 प्रतिशत वोट शेयर था। कुल 1,80,53,454 मतदाओं ने भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर बटन दबाया था। इसके अलावा कांग्रेस को यहां कुल एक सीट मिली थी। हालांकि वोट शेयर 31.88 प्रतिशत था, जो कि अपने आप में एक बड़ा नंबर है। लेकिन यह वोट शेयर जीत में परिवर्तित नहीं हो सका। 

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 1,12,03,016 लोगों ने वोट दिया था। इसी प्रकार जनता दल (सेकुलर) को भी एक सीट हासिल हुई थी। जबकि उसका वोट शेयर 9.67% था। कुल 33,97,229 लोगों ने जेडीएस के पक्ष में वोटिंग की थी। यहां निर्दलीय उम्मीदवार भी एक सीट जीतने में कामयाब रहा। जिसका वोट शेयर 3.76% रहा और 13,21,302 मतदाओं ने पक्ष में मतदान किया। मांड्या से निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता अंबरीश ने 2019 के चुनाव में इतिहास रचा था। वह 52 वर्षों में कर्नाटक से जीतने वाली पहली स्वतंत्र लोकसभा उम्मीदवार थी। उन्हें बीजेपी का समर्थन प्राप्त था। 

2019 में पार्टी वाइज़ चुनाव परिणाम 

भाजपा - 25 
जेडीएस - 1 
कांग्रेस - 1 
निर्दलीय - 1
कुल सीट - 28

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: In the last Lok Sabha elections, BJP dominated 25 out of 28 seats in Karnataka, only 1 seat came to Congress's account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे