Lok Sabha Elections 2024: बिहार एनडीए में सहमति बनी, बीजेपी 17 और जदयू 16 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जानिए चिराग पासवान को मिली कितनी सीट

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 18, 2024 05:24 PM2024-03-18T17:24:38+5:302024-03-18T17:53:27+5:30

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार एनडीए में सहमति बन गई है। भाजपा- 17, जेडीयू-16, एलजेपी(आर) -5, जीतन राम मांझी की पार्टी 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

Lok Sabha Elections 2024 in Bihar BJP will contest elections on 17 seats and JDU on 16 seats | Lok Sabha Elections 2024: बिहार एनडीए में सहमति बनी, बीजेपी 17 और जदयू 16 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जानिए चिराग पासवान को मिली कितनी सीट

(फाइल फोटो)

Highlightsलोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार एनडीए में सहमति बन गई हैबीजेपी 17 और जदयू 16 सीटों पर लड़ेगी चुनावएलजेपी(आर) -5, जीतन राम मांझी की पार्टी 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार एनडीए में सहमति बन गई है। भाजपा- 17, जेडीयू-16, एलजेपी(आर) -5, जीतन राम मांझी की पार्टी 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

बिहार एनडीए में सहमति बनी
बीजेपी- 17
जेडीयू-16
एलजेपी(आर)-5
जीतन राम मांझी-1
उपेंद्र कुशवाहा-1

इस सीट बंटवारे पर अभी एलजेपी के दूसरे गुट और चिराग के चाचा पशुपति पारस की प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि ये तय हो गया है कि भाजपा चिराग के साथ ही बिहार में चुनाव लड़ेगी।  साल 2019 के चुनाव में बिहार में  एनडीए (भाजपा, जदयू और एलजेपी) को भारी सफलता मिली थी और 40 लोकसभा सीटों में 39 सीटें एनडीए के हिस्से आई थीं। पूरे राज्य में 58.1 फीसदी वोटिंग हुई थी। भाजपा को 17, जदयू को 16 और एलजेपी को 6 सीटों पर सफलता मिली। सिर्फ एक सीट विपक्ष के खाते में गई थी। 

बिहार में 7 चरणों में मतदान होगा। पहला चरण में 19 अप्रैल को 4 सीटों पर मतदान होगा। इसमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं। दूसरे चरण में 26 अप्रैल, 5 सीटों पर मतदान होगा। इसमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका शामिल हैं। तीसरे चरण 07 मई को 5 सीटों पर मतदान होगा। इसमें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया शामिल हैं।

चौथे चरण में 13 मई को 5 सीटों पर मतदान होगा। इसमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर शामिल हैं। पांचवें चरण में  20 मई को 5 सीटों पर मतदान होगा। इसमें  सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर शामिल हैं। छठे चरण में 25 मई को 8 सीटों पर मतदान होगा। इसमें वाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज शामिल हैं। सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा। इसमें नालन्दा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद शामिल हैं। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। 

कौन किस सीट पर लड़ेगा

बीजेपी

पश्चिमी चंपारण
पूर्वी चंपारण
औरंगाबाद
मधुबनी
अररिया
दरभंगा
मुजफ्फरपुर
महाराजगंज
सारण
उजियारपुर
बेगूसराय
नवादा
पटना साहिब
पाटलिपुत्र
आरा
बक्सर
सासाराम

जदयू

वाल्मिकीनगर
सीतामढ़ी
झंझारपुर
सुपौल
किशनगंज
कटिहार
पूर्णिया
मधेपुरा
शिवहर
भागलपुर
बांका
मुंगेर
जहानाबाद
सीवान
नालंदा
गोपालगंज

LJP (R)

हाजीपुर
वैशाली
समस्तीपुर
जमुई
खगड़िया

HAM (जीतन राम मांझी)

गया

RLM (उपेंद्र कुशवाहा)

काराकाट

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 in Bihar BJP will contest elections on 17 seats and JDU on 16 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे