लोकसभा चुनाव 2024ः भाजपा अध्यक्ष नड्डा, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में करेंगे जनसभा, 42 सीट पर नजर, जानें क्या है समीकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2023 03:11 PM2023-06-01T15:11:57+5:302023-06-01T15:12:59+5:30

Lok Sabha Elections 2024: मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और सुशील मोदी विभिन्न हिस्सों में रैली को संबोधित करेंगे।

Lok Sabha Elections 2024 BJP President jp Nadda, PM narendra Modi and Home Minister Amit Shah will hold public meeting in West Bengal eye on 42 seats | लोकसभा चुनाव 2024ः भाजपा अध्यक्ष नड्डा, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में करेंगे जनसभा, 42 सीट पर नजर, जानें क्या है समीकरण

जून में उत्तर और दक्षिण बंगाल में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे। (file photo)

Highlightsदेशव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत ये जन सभाएं आयोजित की जा रही हैं।जून में उत्तर और दक्षिण बंगाल में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे। 1,000 जन सभाओं में 294 जून में आयोजित की जाएंगी।

कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अगले महीने पश्चिम बंगाल में जन सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शासन के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत ये जन सभाएं आयोजित की जा रही हैं। मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जून में उत्तर और दक्षिण बंगाल में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे।

तारीख और आयोजन स्थल तय किया जाना अभी बाकी है।’’ भाजपा सांसद ने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई ने अभियान के तहत 1,000 मंडलों में इतनी ही संख्या में बड़ी और छोटी जन सभाएं करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘इन 1,000 जन सभाओं में 294 जून में आयोजित की जाएंगी।’’

मजूमदार ने कहा कि पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, और सुशील मोदी राज्य के विभिन्न हिस्सों में रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा रैली किये जाने से हमारे अभियान को मजबूती मिलेगी।’’ 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 BJP President jp Nadda, PM narendra Modi and Home Minister Amit Shah will hold public meeting in West Bengal eye on 42 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे