Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा ने कांग्रेस के बैंक खातों को सीज करवा दिया है, अगर वे ऐसा करेंगे तो हम चुनाव कैसे लड़ेंगे?", मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 14, 2024 10:37 AM2024-03-14T10:37:00+5:302024-03-14T10:40:00+5:30

देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के महत्वपूर्ण वक्त में धन की भारी किल्लत का सामना कर रही है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात का स्पष्ट संकेत दिया है कि पार्टी भारी आर्थिक तंगी का शिकार है।

Lok Sabha Elections 2024: "BJP has seized the bank accounts of Congress, if they do this then how will we contest the elections?", said Mallikarjun Kharge | Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा ने कांग्रेस के बैंक खातों को सीज करवा दिया है, अगर वे ऐसा करेंगे तो हम चुनाव कैसे लड़ेंगे?", मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsदेश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस वक्त में धन की भारी कमी से जूझ रही है कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी को हो रही पैसे की किल्लत के लिए भाजपा को दोषी ठहराया हैकांग्रेस को दान मिली धनराशि को भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने फ्रीज कर दिया है

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के महत्वपूर्ण वक्त में धन की भारी किल्लत का सामना कर रही है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात का स्पष्ट संकेत दिया है कि पार्टी भारी आर्थिक तंगी का शिकार है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी द्वारा दान मिली धनराशि जिन बैंक खातों में थी, उन्हें भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने फ्रीज कर दिया है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की खराब आर्थिक हालात पर बात करते हुए यह भी कहा कि आयकर विभाग ने कांग्रेस पर भारी जुर्माना भी लगाया है।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए देश के लोगों से संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े होने और  पार्टी को जीताने की अपील की।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह कहते हुए कि चुनाव में सभी दोलं को जनता के बीच जाने का समान अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा भाजपा ने न केवल कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कराया है बल्कि आयकर विभाग के जरिये पार्टी पर भारी जुर्माना भी लगाया है।

उन्होंने कहा, "भाजपा हमारे साथ ऐसा कर रही है लेकिन वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद चुनावी चंदे के माध्यम से प्राप्त हजारों करोड़ रुपये का खुलासा करने के लिए तैयार नहीं हैं।"

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमारी पार्टी को दाम में पैसे को भाजपा ने इनकम टैक्स विभाग के जरिये बैंकों में फ्रीज करवा दिया है। हमारे पास चुनाव में खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं, जबकि, भाजपा खुद को मिले चुनावी चंदे का खुलासा नहीं कर रही है क्योंकि उनकी चोरी जनता के सामने आ जाएगी, उनके गलत काम सबके सामने न आ जाएंगे, इसलिए उन्होंने जुलाई तक का समय मांगा था।''

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, "हमारी पार्टी का खाता बंद कर दिया गया है, अगर वे हमारे 200 से 300 करोड़ रुपये रोक देंगे तो आने वाला लोकसभा चुनाव कैसे होगा?"

खड़गे ने मोदी पर गुजरात में क्रिकेट स्टेडियम का नाम अपने नाम पर रखने का आरोप लगाते हुए पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, ''आप अभी भी जीवित हैं, ऐसे नामकरण किसी के निधन के बाद किए जाते हैं। जब कोई व्यक्ति जीवित होता है, तो उसके स्मारक नहीं बनाए जाते हैं।''

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि वो साल 2019 में जिस गुलबर्गा से लोकसभा चुनाव हार गये थे, वहां के लोगों ने तय कर लिया है कि वो अपनी गलती को सुधारेंगे और आगामी चुनावों में कांग्रेस को विजयी बनाएंगे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "BJP has seized the bank accounts of Congress, if they do this then how will we contest the elections?", said Mallikarjun Kharge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे