Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने की चुनाव घोषणापत्र समिति की घोषणा, राजनाथ करेंगे अध्यक्षता

By रुस्तम राणा | Published: March 30, 2024 03:48 PM2024-03-30T15:48:02+5:302024-03-30T16:19:58+5:30

Lok Sabha Elections 2024 समिति की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। वहीं संयोजक की जिम्मेदारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दी गई है।

Lok Sabha Elections 2024: BJP announces election manifesto committee for Lok Sabha elections, Rajnath will chair it | Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने की चुनाव घोषणापत्र समिति की घोषणा, राजनाथ करेंगे अध्यक्षता

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने की चुनाव घोषणापत्र समिति की घोषणा, राजनाथ करेंगे अध्यक्षता

Highlightsपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को चुनाव घोषणापत्र समिति की घोषणा कीसमिति की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, वहीं संयोजक निर्मला सीतारमण और सह-संयोजक पीयूष गोयल को बनाया गया समति में राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल के समेत कुल 27 सदस्य हैं

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को चुनाव घोषणापत्र समिति की घोषणा की है। समिति की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। वहीं संयोजक की जिम्मेदारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दी गई है। जबकि समिति का सह संयोजक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को बनाया गया है। इनके अलावा समिति में अलग-अलग राज्यों के भाजपा नेता, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों को सदस्य चुना गया है। समति में राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल के अलावा अन्य 24 सदस्य हैं।  

यानी कुल 27 सदस्यीय चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, किरेन रिजिजू और अर्जुन मुंडा शामिल हैं। अर्जुन राम मेघवाल, भूपेन्द्र यादव, विष्णु देव साई, भूपेन्द्र पटेल, शिवराज सिंह चौहान, मोहन यादव, वसुंधरा राजे और रविशंकर प्रसाद जैसे प्रमुख भाजपा नेता चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्य के रूप में काम करेंगे। असम बीजेपी के मुख्यमंत्री ने हिमंत बिस्वा सरमा को भी बीजेपी का चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने के लिए जिम्मेदार टीम का हिस्सा बनाया है।

2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र क्या है?

2014 में 'अबकी बार मोदी सरकार' और 2019 में 'फिर एक बार मोदी सरकार' जैसे नारों के बाद आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा का नया प्रचार मंत्र 'अबकी बार 400 पार' है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार जीत का लक्ष्य रख रहे हैं। लगातार कार्यकाल में कहा गया है कि भाजपा भारत के लोकसभा चुनावों में लड़ी गई 543 सीटों में से 370 सीटें हासिल करेगी। 19 अप्रैल से शुरू होने वाले छह सप्ताह और सात चरणों में, लगभग 97 करोड़ पात्र भारतीय मतदाता यह निर्धारित करेंगे कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में कौन सा राजनीतिक दल अगली सरकार बनाएगा।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: BJP announces election manifesto committee for Lok Sabha elections, Rajnath will chair it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे