Lok Sabha Elections: हाजीपुर सीट पर रार जारी, चिराग पासवान और पशुपति पारस नहीं झुकेंगे, सीट शेयरिंग पर पेंच, जानें क्या है मामला

By एस पी सिन्हा | Published: March 12, 2024 03:18 PM2024-03-12T15:18:33+5:302024-03-12T15:19:40+5:30

Lok Sabha Elections 2024 Bihar Politics News: विनोद तावड़े ने पशुपति पारस को फिर से भतीजे के साथ हो लेने की सलाह दी।

Lok Sabha Elections 2024 Bihar Politics News Hajipur seat ramvilas paswan Chirag Paswan and Pashupati Paras will not bow down screw seat sharing know what | Lok Sabha Elections: हाजीपुर सीट पर रार जारी, चिराग पासवान और पशुपति पारस नहीं झुकेंगे, सीट शेयरिंग पर पेंच, जानें क्या है मामला

file photo

Highlightsचिराग के चाचा पशुपति पारस भी यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं। विनोद तावड़े के प्रस्ताव पर पशुपति पारस ने अपनी मंशा भी साफ कर दी है।चिराग एनडीए में हैं, इसे लेकर उनका कोई विरोध नहीं है।

Lok Sabha Elections 2024 Bihar Politics News: लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर बिहार में एनडीए के बीच लगातार गहमागहमी बनी हुई है। भाजपा और जदयू दोनों की ओर से कहा जा रहा है कि सीटों पर किसी तरह का विवाद नहीं है, लेकिन इस पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। वहीं हाजीपुर लोकसभा सीट भाजपा के लिए गले की हड्डी बन गई है। चिराग पासवान अपने पिता की विरासत बताते हुए इस सीट पर लगातार दावा कर रहे हैं, रैलियां कर दम दिखा रहे हैं। वहीं, चिराग के चाचा पशुपति पारस भी यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं। 

पशुपति पारस ने सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत में भी साफ कहा है कि वह हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के बीच का संग्राम सुलझाने में भाजपा के पसीने छूट रहे हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा ने राष्ट्रीय लोजपा के प्रमुख पशुपति कुमार पारस को प्रस्ताव दिया है कि दोनों चाचा-भतीजा की पार्टी एक हो जाएं।

हालांकि पारस ने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया है। दरअसल, सीट शेयरिंग को लेकर चल रही तमाम तरह की बातों के बीच पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को बिहार के भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पारस ने हाजीपुर सीट पर अपनी दावेदारी पेश की और कहा कि वे हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।

जिसपर विनोद तावड़े ने पशुपति पारस को फिर से भतीजे के साथ हो लेने की सलाह दी और प्रस्ताव रखा कि चिराग और उनकी पार्टी फिर से एक साथ आ जाए। सूत्रों की मानें तो विनोद तावड़े के प्रस्ताव पर पशुपति पारस ने अपनी मंशा भी साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि चिराग एनडीए में हैं, इसे लेकर उनका कोई विरोध नहीं है।

पशुपति पारस ने स्पष्ट रूप से कर दिया है कि चिराग के साथ दल, दिल और परिवार अब नहीं मिल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों चाचा-भतीजा हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। दोनों चाचा-भतीजा हाजीपुर की सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं। इस बीच विनोद तावड़े के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई नेताओं से साथ बैठक हुई।

बैठक में बिहार में इस पार्टी को कितनी सीट दी जाए इसको लेकर चर्चा हुई। लगभग तीन घंटे तक दिल्ली में बैठक चली। वहीं बैठक खत्म होने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी के अंदर वार्ता हो रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन के साथ कैसे चुनाव की पूरी प्रक्रिया हो इन सारे प्रोसेस को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी निर्णय लेगी और जल्द ही ऐलान होगा।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Bihar Politics News Hajipur seat ramvilas paswan Chirag Paswan and Pashupati Paras will not bow down screw seat sharing know what

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे