लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने जारी उम्मीदवारों की लिस्ट, 40.5% महिला कैंडिडेट्स को दिया टिकट, एन वक्त पर काटे 10 मौजूदा सांसदों के नाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 12, 2019 05:12 PM2019-03-12T17:12:59+5:302019-03-12T18:18:38+5:30

Lok Sabha Elections 2019: West Bengal CM Chief Mamata Banerjee announces list of TMC candidates: पंश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। खास बात यह है कि सीएम ममता ने अपनी पार्टी से  40.5% महिला कैंडिडेट्स को उतारा है।

Lok Sabha Elections 2019: West Bengal CM Chief Mamata Banerjee releases list of TMC candidates, 40.5% female git general election tickets, Moon Moon Sen will be candidate from Asansol | लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने जारी उम्मीदवारों की लिस्ट, 40.5% महिला कैंडिडेट्स को दिया टिकट, एन वक्त पर काटे 10 मौजूदा सांसदों के नाम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की 42 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। जिसमें महिलाओं का खासी जगह दी गई है। (फोटो- एएनआई)

Highlightsलोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर ममता बनर्जी ने उतारे कैंडीडेट्सममता की इलेक्शन ब्रिगेड में 40.5% महिलाओं को मिला टिकट, कहा- यह गौरवान्वित क्षण

Lok Sabha Elections 2019:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (12 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। सीएम ममता ने उम्मीदवारों की लिस्ट में महिलाओं को खासी जगह दी है। ममता ने 40.5 फीसदी महिलाओं को इस बार के आम चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है और इसे गौरवान्वित करने वाला क्षण भी बताया। बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं, उनमें से आसनसोल सीट से तृणमूल नेता मुन-मुन सेन को उम्मीदवार बनायाा गया है और बीरभूम से शताब्दी रॉय उम्मीदवार होंगी। इससे पहले उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने भी अपने उम्मीदवारों में महिलाओं का खास ख्याल रखा। पटनायाक ने करीब 33 फीसदी महिलाीओं को टिकट देने का फैसला किया है।

खबरें हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए 10 मौजूदा सांसदों का नाम काट दिया। उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि उनके पास ऐसी सूचनाएं हैं कि ‘‘वीवीआईपी’’मतदाताओं को घूस देने के लिए हेलिकॉप्टरों और चार्टर्ड विमानों के जरिए धन पहुंचा रहे हैं ।



तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट


सूची जारी करते हुए बनर्जी ने राफेल सौदे, कृषि संकट और रोजगार के घटते अवसरों सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र पर हमला किया। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी ने कहा कि सूची में पार्टी के जिन सांसदों के नाम नहीं हैं, उन्हें पार्टी के काम में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ओडिशा, असम, झारखंड, बिहार और अंडमान में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: West Bengal CM Chief Mamata Banerjee releases list of TMC candidates, 40.5% female git general election tickets, Moon Moon Sen will be candidate from Asansol