लोकसभा चुनाव 2019: फिरोजाबाद सीट से शिवपाल यादव आज करेंगे नामांकन, भतीजे के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

By स्वाति सिंह | Published: March 30, 2019 11:08 AM2019-03-30T11:08:45+5:302019-03-30T11:08:45+5:30

सपा में उपेक्षा का आरोप लगाकर अलग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) बनाने वाले शिवपाल भी फिरोजाबाद लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।

Lok Sabha Elections 2019: Shivpal Yadav to contest from Firozabad seat today, will contest against nomination, nephew | लोकसभा चुनाव 2019: फिरोजाबाद सीट से शिवपाल यादव आज करेंगे नामांकन, भतीजे के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

फिरोजाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने इसी सीट से चुनाव लड़ रहे अपने चाचा प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से आशीर्वाद मांगा।

Highlightsसमाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव ने पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं।उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा। अक्षय शिवपाल के भाई रामगोपाल यादव के बेटे हैं।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव शनिवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद लोकसभा नामंकरण भरेंगे। जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव ने पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। 

मालूम हो कि सपा में उपेक्षा का आरोप लगाकर अलग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) बनाने वाले शिवपाल भी फिरोजाबाद लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। अक्षय शिवपाल के भाई रामगोपाल यादव के बेटे हैं। रामगोपाल ने सपा में वर्चस्व की लड़ाई के दौरान अखिलेश का साथ दिया था। उसके बाद से रामगोपाल और शिवपाल के रिश्तों में दरार आ गयी।

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा। इसके साथ साथ इस चरण में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में वोट डाले जाएंगे।

नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख चार अप्रैल है जबकि नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख आठ अप्रैल है। मतदान 23 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा जबकि मतगणना 23 मई को होगी।

बता दें कि तीसरे चरण में राज्य के 1।76 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 95. 5 लाख पुरुष मतदाता, 80.9 लाख महिला मतदाता और 983 किन्नर मतदाता हैं ।

इस चरण में प्रदेश में 12 हजार 128 मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे। बात 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की करें तो इस वर्ग में दो लाख 98 हजार 619 मतदाता हैं । अस्सी वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दो लाख 99 हजार 871 मतदाता हैं ।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Shivpal Yadav to contest from Firozabad seat today, will contest against nomination, nephew