इस पुरानी हीरोइन ने एचडी कुमारस्वामी के लड़के को दे दी 67 हजार से ज्यादा वोटों से पटखनी, कांग्रेस ने टिकट देने से कर दिया था मना

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 23, 2019 05:01 PM2019-05-23T17:01:55+5:302019-05-23T17:30:09+5:30

सुमनलता तीन बार कांग्रेस सांसद रहे दिवंगत फिल्म अभिनेता अंबरीश की बेटी हैं। अंबरीश की पिछले वर्ष मौत हो गई थी। कांग्रेस ने सुमनलता को टिकट देने से मना कर दिया था। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था। 

Lok Sabha Elections 2019 Results: Sumanlatha wins by over 67,000 votes against HD Kumaraswamy Son Nikhil | इस पुरानी हीरोइन ने एचडी कुमारस्वामी के लड़के को दे दी 67 हजार से ज्यादा वोटों से पटखनी, कांग्रेस ने टिकट देने से कर दिया था मना

कर्नाटक के मांड्या से सुमनलता ने सीएम एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल को हराया है। (फोटो- Twitter/@ralpharakal)

Highlightsजिस उम्मीदवार को कांग्रेस ने टिकट देने से कर दिया था मना, उसने निर्दलीय चुनाव लड़कर सीएम एचडी कुमारस्वामी के बेटे को हरा दिया।सुमनलता के पिता अंबरीश तीन बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद रहे थे। पिछले वर्ष उनकी मौत हो गई थी।

कर्नाटक के मांड्या से इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को निर्दलीय उम्मीदवार सुमनलता ने 67 हजार से ज्यादा वोटों से पटखनी दे दी। बीजेपी ने इस सीट से कोई उम्मीदवार न उतारकर सुमनलता की मदद की थी। सीट से जनता दल (सेक्युलर) के निखिल के जरिये सीएम कुमारस्वामी की साख दांव पर लगी थी। सुमनलता तीन बार कांग्रेस सांसद रहे दिवंगत फिल्म अभिनेता अंबरीश की बेटी हैं। अंबरीश की पिछले वर्ष मौत हो गई थी। कांग्रेस ने सुमनलता को टिकट देने से मना कर दिया था। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था। 

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में मांड्या में जेडीएस ने कांग्रेस के सभी आठ उम्मीदवारों को हराया था। 

2014 के आम चुनाव में जेडीएस के सीएस पुत्ताराजू ने लोकसभा सीट जीती थी। तब उन्होंने कांग्रेस की वर्तमान सोशल मीडिया हेड और अभिनेत्री दिव्या स्पंदाना (राम्या) को हराया था। स्पंदाना ने इस सीट पर 2013 में उप चुनाव जीता था।

2009 के चुनाव में जेडीएस के एन चालुवरैया स्वामी ने कांग्रेस उम्मीदवार अंबरीश को करीब 23 हजार वोटों के अंतर से हराया था। उसके पहले कई वर्षों तक इस सीट पर अंबरीश का दबदबा रहा था।

बता दें कि सुमलता बतौर अभिनेत्री तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी में 220 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं।

पी पद्मराजन द्वारा निर्देशित 1987 की फिल्म थूवानाथुंबिकाल में क्लारा की भूमिक से उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली। इस फिल्म को आईबीएन लाइव ने भारत की सबसे महान फिल्मों की सूचि में 8वें नंबर पर जगह दी थी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019 Results: Sumanlatha wins by over 67,000 votes against HD Kumaraswamy Son Nikhil



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Karnataka Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/karnataka.