दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीटः क्या रमेश बिधूड़ी बचा पाएंगे साख, कांग्रेस, बीजेपी और AAP के बीच होगा घमासान?

By स्वाति सिंह | Published: May 4, 2019 03:50 PM2019-05-04T15:50:18+5:302019-05-04T15:50:18+5:30

दक्षिण दिल्ली संसदीय सीट की स्थापना 1966 में हुई थी। इसके अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं- बिजवासन, देवली, कालकाजी, पालम, अंबेडकर नगर, तुगलकाबाद, महरौली, संगम विहार, बदरपुर और छतरपुर शामिल हैं।

lok sabha elections 2019: Ramesh Bidhuri, raghav chadha, vijender singh. Will the contest between Congress, BJP and AAP be boisterous? | दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीटः क्या रमेश बिधूड़ी बचा पाएंगे साख, कांग्रेस, बीजेपी और AAP के बीच होगा घमासान?

राजधानी दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा।

Highlightsचुनाव आयोग द्वारा 2009 में जारी आंकड़े बताते हैं कि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट में कुल 1,542,412 मतदाता हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को जीत हासिल हुई थी।

दिल्ली के 7 सात लोकसभा सीटों में से एक दक्षिणी दिल्ली एक प्रतिष्ठित सीट मानी जाती है। इस लोकसभा सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव लड़ते रहे हैं। मौजूदा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मदन लाल खुराना ने यहां से चुनाव लड़ चुके हैं। दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी वर्तमान सांसद हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा और कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को मैदान में उतारा है। जबकि बीजेपी ने एक बार फिर 2014 में बीजेपी सांसद चुने गए रमेश बिधूड़ी पर भरोसा जताया है।

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट: एक परिचय

दक्षिण दिल्ली संसदीय सीट की स्थापना 1966 में हुई थी। इसके अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं- बिजवासन, देवली, कालकाजी, पालम, अंबेडकर नगर, तुगलकाबाद, महरौली, संगम विहार, बदरपुर और छतरपुर शामिल हैं। चुनाव आयोग द्वारा 2009 में जारी आंकड़े बताते हैं कि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट में कुल 1,542,412 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष  891,156 और महिला 651,256 है। यहां की कुल आबादी 2,733,752 है।

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को जीत हासिल हुई थी। उन्हें 497980 वोट मिले थे। जबकि, आप पार्टी के आम आदमी पार्टी कर्नल देविंदर को 497980 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के रमेश कुमार महज 125213 वोट मिले थे।

मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम (mplads.gov.in) के आकड़ों के मुताबिक जनवरी 2019 तक बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास पर 62।60  करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

2009 का जनादेश

2009 लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर कांग्रेस का परचम लहराया था। इस सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के रमेश कुमार के बीच मुकाबला था। इस चुनाव में रमेश बिधूड़ी को 267059 और रमेश कुमार को 360278 वोट मिले थे।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में वापस लौटी। आम आदमी पार्टी ने 67 सीट, बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस का खाता ही नहीं खुला।

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए 12 मई को मतदान

चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। राजधानी दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा।

Web Title: lok sabha elections 2019: Ramesh Bidhuri, raghav chadha, vijender singh. Will the contest between Congress, BJP and AAP be boisterous?



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi. Know more about South-delhi Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi/south-delhi/