Rahul Gandhi Interview: 'मैं नरेंद्र मोदी, RSS से भी सीखता हूं, मायावती से प्यार करता हूं'
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 11, 2019 14:37 IST2019-05-11T14:37:23+5:302019-05-11T14:37:23+5:30
Rahul Gandhi Interview: राहुल गांधी ने कहा कि वह एक और चीज पीएम मोदी से सीखते हैं और वह है उनकी कम्यूनिकेशन स्किल्स। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कम्यूनिकेशन स्किल्स का देश में कोई जवाब नहीं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो।
Rahul Gandhi Interview: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एकबार फिर टीवी इंटरव्यू दिया। समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया के पत्रकार रवीश कुमार को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर बात करने के अलावा यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से भी सीखते हैं। उन्होंने कहा कि वह बसपा सुप्रीमो मायावती से भी सीखते हैं और उन्हें प्यार करते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि वह पीएम मोदी से क्या सीखते है? इस पर राहुल ने तंज कसा कि पीएम मोदी से यह सीखा कि ऐसे देश नहीं चलाना है। उन्होंने नोटबंदी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि पीएम ने बिना किसी सलाह-मशविरे के नोटबंदी का फैसला ले लिया, जिसका देश को नुकसान हुआ।
राहुल गांधी ने कहा कि वह एक और चीज पीएम मोदी से सीखते हैं और वह है उनकी कम्यूनिकेशन स्किल्स। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कम्यूनिकेशन स्किल्स का देश में कोई जवाब नहीं।
वहीं, राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राफेल में कानून तोड़ा गया था और टैक्स माफ किया गया था। राहुल ने 1984 के दंगों को लेकर आए सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर कहा कि उन्होंने जो बोला वह गलत है। ईवीएम को लेकर राहुल ने कहा कि वह चुनाव आयोग पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास एमफिल की डिग्री है। राहुल ने अपने घोषणापत्र मे किए वादे दोहराए और कहा कि नरेंद्र मोदी उनसे बहस करने को तैयार नहीं है।
सोशल मीडिया और लोगों के बीच मजाक उड़ाए जाने को लेकर राहुल ने कहा कि उन्हें बुरा नहीं लगता है बल्कि अच्छा लगता है।