लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने किया नगा राजनीतिक समस्या के समाधान का वादा

By भाषा | Published: April 3, 2019 08:01 PM2019-04-03T20:01:36+5:302019-04-03T20:07:45+5:30

Lok Sabha Elections 2019: Rahul Gandhi promise to resolve Naga political issue | लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने किया नगा राजनीतिक समस्या के समाधान का वादा

लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने किया नगा राजनीतिक समस्या के समाधान का वादा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव के बाद केंद्र में अपनी पार्टी की सरकार बनने पर दशकों से चली आ रही नगा राजनीतिक समस्या के समाधान का वादा किया। राहुल ने बुधवार को यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक पेचीदा मुद्दा है जिसमें कई पक्ष शामिल हैं और इसका हल निकालने के लिये सभी पक्षों से बातचीत की जाएगी।

उन्होंने कहा, "मैं खोखले वादे नहीं कर रहा हूं बल्कि सभी पक्षों के साथ बातचीत करके नगा राजनीतिक मुद्दे का समाधान निकालने की कोशिश करूंगा।" गौरलतब है कि केंद्र सरकार ने 2015 में एनएससीएन (आइएम) के साथ मसौदा समझौता किया था और छह नगा राष्ट्रवादी राजनीतिक समूहों ने अलग-अलग शांति वार्ताएं की थीं। लेकिन नगा समस्या पर कोई सफलता नहीं मिली है।

गांधी ने कहा, कांग्रेस मानती है कि भारत के हरेक राज्य की अपनी संस्कृति, इतिहास और आस्थाएं हैं लेकिन भाजपा नीत राजग सरकार देश के लोगों पर एक ही विचार थोपने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, "वे कौन होते हैं जो पूर्वोत्तर के लोगों को जीना सिखाएं।"

राहुल ने लोगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पूर्वोत्तर के राज्यों को दिये गए विशेष दर्जे और अन्य प्रावधानों को वापस लाया जाएगा। भाषा जोहेब नरेश नरेश

English summary :
Congress President Rahul Gandhi promised to give a solution to the decades-old Naga political problem. If his party come in government.


Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Rahul Gandhi promise to resolve Naga political issue



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Nagaland Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/nagaland.