पुरी लोकसभा: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेसी दिग्गज पिनाकी मिश्र में कांटे की टक्कर, पात्रा 104 वोटों से आगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2019 12:55 PM2019-05-23T12:55:32+5:302019-05-23T13:06:42+5:30

ओडिशा में लोकसभा की कुल 21 सीटों हैं जिनमें से बीजेपी नौ सीटों पर आगे चल रही है और बीजद 12 सीटों पर आगे चल रही है। अगर नतीजे रुझान के अनुसार रहे तो 2019 में बीजेपी ओडिशा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रही है।

lok sabha elections 2019 Puri Lok Sabha constituency congress Pinaki Misra bjp Sambit Patra | पुरी लोकसभा: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेसी दिग्गज पिनाकी मिश्र में कांटे की टक्कर, पात्रा 104 वोटों से आगे

पुरी लोकसभा: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेसी दिग्गज पिनाकी मिश्र में कांटे की टक्कर, पात्रा 104 वोटों से आगे

Highlightsपुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पिनाकी मिश्र पुरी लोकसभासीट से तीन बार संसदीय चुनाव जीत चुके हैं।

ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पिनाकी मिश्र के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार दोपहर 12.15 मिनट तक संबित पात्रा को कुल 43225 वोट मिल चुके थे। वहीं पिनाकी मिश्र को 43121 वोट मिले थे।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पिनाकी मिश्र तीन बार पुरी सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। साल 2009 और 2014 में पिनाकी मिश्र ने लगातार दो बार इस सीट से जीत हासिल की थी।

ओडिशा में लोकसभा सीट की कुल 21 सीटें हैं जिनमें से बीजेपी नौ सीटों पर आगे चल रही है। वहीं नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (बीजद) 12 सीटों पर आगे चल रही है।

11 अप्रैल से 19 मई के बीच लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 542 सीटों के लिए मतदान हुए। 23 मई सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। 

दोपहर 12.15 बजे तक आए नतीजों के अनुसार बीजेपी नीत एनडीए 342 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं कांग्रेस नीत यूपीए 91 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं अन्य दलों को 109 सीटों पर बढ़त प्राप्त है। 

राजस्थान में बीजेपी अभी तक 10 सीटें जीत चुकी है। चुरू से राहुल कस्वां, पाली से पीपी चौधरी, श्रीगंगानगर से निहालचंद मेघवाल, अलवर से बाबा बालकनाथ, राजसमंद से दिया कुमारी, भीलवाड़ा से सुभाष बहड़िया, बीकानेर से अर्जुन मेघवाल, झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह,  चित्तौड़गढ़ से चन्द्रप्रकाश जोशी, पाली से पीपी चौधरी ने जीत हासिल की।

गुजरात की कुल 26 सीटों में दो पर जीत हासिल कर चुकी है और अन्य 24 सीटों पर आगे चल रही है।  हिमाचल प्रदेश की कुल चार संसदीय सीटों में से सभी पर बीजेपी जीत हासिल कर चुकी है। 

English summary :
Puri Lok Sabha constituency Result Update: There are a total of 21 Lok Sabha seats in Odisha, out of which BJP is leading in nine seats and BJD is leading in 12 seats. If the results were in line with trends, then in 2019 BJP is going to be doing best in Odisha.


Web Title: lok sabha elections 2019 Puri Lok Sabha constituency congress Pinaki Misra bjp Sambit Patra