रामलीला मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- एक बात है जिसके लिए माफी मांगता हूं

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 8, 2019 08:28 PM2019-05-08T20:28:55+5:302019-05-08T20:47:38+5:30

Lok Sabha Elections 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''प्रधानमंत्री बनने के बाद मेरे साथ सुरक्षा चलती है। मैं बेरीकेडिंग देखता हूं और यह कि लोगों को आगे जाने से रोक दिया जाता है। मेरी वजह से कुछ लोग अपने घरों में देरी से पहुंचे होंगे, आज भी।''

Lok Sabha Elections 2019: PM Narendra Modi apologises for Traffic Jam because of his Convoy | रामलीला मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- एक बात है जिसके लिए माफी मांगता हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Highlightsअपने काफिले के कारण जाम लगने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता से माफी मांगी।प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार के पांच वर्षों की उपलब्धियां गिनाई और जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा एक बात के लिए जनता से मांफी भी मांगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''प्रधानमंत्री बनने के बाद मेरे साथ सुरक्षा चलती है। मैं बेरीकेडिंग देखता हूं और यह कि लोगों को आगे जाने से रोक दिया जाता है। मेरी वजह से कुछ लोग अपने घरों में देरी से पहुंचे होंगे, आज भी।'' 

इससे पहले पीएम ने कहा, ''मैं सौभाग्यशाली हूं कि आपने मुझे आपकी सेवा करने का अवसर प्रदान किया। इससे पहले कि मैं आपको अपने काम का हिसाब दूं, मैं दिल्ली के हर व्यक्ति के प्रति अपना आभार प्रकट करना चाहूंगा।''

दिल्ली में ट्रकों द्वारा लगने वाले जाम से निजात मिलने की उपलब्धि गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''याद करिए पहले हजारों ट्रक उत्तर प्रदेश, हरियाणा या अन्य राज्यों में जाने के लिए दिल्ली की सड़कों से होकर जाते थे। ये जाम का कारण बनते थे, अब ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल बनने से वो ट्रक दिल्ली में बिना आए अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं।''

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ''प्रदूषण दिल्ली की एक बड़ी चुनौती है। इसका हल तकनीक के बेहतर इस्तेमाल और ट्रांसपोर्ट के आधुनिक तौर-तरीकों में है। राजधानी में मेट्रो का विस्तार हो, सोलर सेक्टर से जुड़ी नीतियां हों या नेक्स्ट जेनरेशन इंफ्रास्टक्चर का काम, इसका बड़ा लाभ दिल्ली के भी लोगों को मिलने वाला है।'' 


पीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यवर्गीय लोगों को मिलने वाले घर, 5 लाख रुपये तक की टैक्सेबल इनकम को टैक्स के दायरे से बाहर करने, नई कंपनी खोलने संबंधी प्रक्रिया आसान करने, महंगाई नियंत्रण, जीएसटी, मोबाइल कॉल सस्ती होने, नेताओं-अफसरों की गाड़ियों से वीआपी वाली लाल बत्ती हटने जैसी उपलब्धियां गिनाईं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: PM Narendra Modi apologises for Traffic Jam because of his Convoy



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.