लोकसभा चुनाव 2019: नक्सल के भय से इन 6 पोलिंग बूथ पर एक भी मतदान नहीं

By स्वाति सिंह | Published: April 11, 2019 09:02 PM2019-04-11T21:02:15+5:302019-04-11T21:04:18+5:30

ओडिशा में गुरुवार को पहले चरण के मतदान में लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चार संसदीय क्षेत्रों कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर व कोरापुट और इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए।

Lok Sabha Elections 2019: No voting on these 6 polling booths by fear of Naxal | लोकसभा चुनाव 2019: नक्सल के भय से इन 6 पोलिंग बूथ पर एक भी मतदान नहीं

ओडिशा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मल्कानगिरी जिले के चित्रकोंडा में छह बूथों पर लोग मतदान करने नहीं आए।

Highlightsनक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं। ओडिशा में गुरुवार को पहले चरण के मतदान में लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन ओडिशा के छह बूथ ऐसे भी हैं, जहां एक भी वोट नहीं पड़े।

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। ओडिशा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मल्कानगिरी जिले के चित्रकोंडा में छह बूथों पर लोग मतदान करने नहीं आए। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के भय की वजह से इन मतदान केंद्रों पर वोट नहीं पड़े।

स्थानीय प्रशासन के प्रति विरोध

ओडिशा में गुरुवार को पहले चरण के मतदान में लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चार संसदीय क्षेत्रों कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर व कोरापुट और इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं।

हालांकि, भवानीपटना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भेजिपदर गांव के 666 मतदाताओं ने अपने गांव को अच्छी सड़क उपलब्ध कराने में विफल रहने के लिए स्थानीय प्रशासन के प्रति विरोध जताते हुए चुनाव का बहिष्कार किया।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: No voting on these 6 polling booths by fear of Naxal



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Odisha Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/odisha.