Lok Sabha Election: रायबरेली में सोनिया गांधी ने कहा, 'मोदी ने सभी को 15 लाख रुपये और 2 करोड़ नौकरी का वादा नहीं किया पूरा'

LIVE

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 2, 2019 20:37 IST2019-05-02T07:56:19+5:302019-05-02T20:37:05+5:30

लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों और लाइव न्यूज अपडेट्स के लिए Lokmatnews.in के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।

lok sabha elections 2019 news today 2nd may hindi chunav breaking news top headlines | Lok Sabha Election: रायबरेली में सोनिया गांधी ने कहा, 'मोदी ने सभी को 15 लाख रुपये और 2 करोड़ नौकरी का वादा नहीं किया पूरा'

Lok Sabha Election: रायबरेली में सोनिया गांधी ने कहा, 'मोदी ने सभी को 15 लाख रुपये और 2 करोड़ नौकरी का वादा नहीं किया पूरा'

लोकसभा चुनाव-2019 के तहत जारी चौथे चरण की वोटिंग के बाद अब तीन चरणों का चुनाव बाकी है। पांचवें चरण के चुनाव 6 मई को होने हैं। बाकी तीन चरणों में 169 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज( 2 मई) को मध्यप्रदेश में चुनावी रैली करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिर से यूपी के दौरे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। वहीं, अभिनेता से नेता बने सन्नी देओल भी आज गुरदासपुर में जनसभाओं को संबोधित किया लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों और लाइव न्यूज अपडेट्स के लिए Lokmatnews.in के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।
 

LIVE

Get Latest Updates

02 May, 19 : 08:40 PM



 

02 May, 19 : 12:47 PM

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली में कहा कि कांग्रेस और भाजपा की विचारधारा अलग-अलग है। हम हमेशा उनसे लड़ेंगे, वे राजनीति में हमारे मुख्य विरोधी हैं। हमने सुनिश्चित किया है कि किसी भी तरह से बीजेपी को फायदा न हो। हम मजबूती से लड़ रहे हैं, हमारे उम्मीदवार मजबूत हैं।



 

02 May, 19 : 12:39 PM

बीजेपी कांग्रेस की तरह नकली अम्बेडकरवादी बनने की कोशिश न करे: मायावती

BSP प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा है, 'बीएसपी वैसे तो बाबा साहेब की प्रेरणा से सर्वसमाज के हित के लिए काम करती है परन्तु सदियों से उपेक्षित/तिरस्क्त दलित व ओबीसी वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में जो काम किए हैं वे ऐतिहासिक हैं। बीजेपी कांग्रेस की तरह नकली अम्बेडकरवादी बनने की कोशिश न करे।' 

02 May, 19 : 12:37 PM

कांग्रेस और बीजेपी अम्बेडकर के नाम पर वोट की राजनीति कर रही हैं: मायावती

BSP प्रमुख मायावती ट्वीट कर कहा, 'परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर बीजेपी व कांग्रेस आदि के लिए वोट की राजनीति व स्वार्थ हो सकते हैं किन्तु बीएसपी हेतु वे आत्मा के समान हैं। वे दिल-दिमाग में रचे-बसे हैं। बीएसपी वैसे भी बीजेपी की तरह राम नाम जपना, जनता को ठगना जैसी राजनीति नहीं करती है, यह पूरा देश जानता है।' 

 

02 May, 19 : 10:42 AM

'आतंकियों के पास SP का झंडा, क्या योगी बताएंगे, 'मठ', हिन्दू युवा वाहिनी और RSS के अलावा उनके पास कितने झंडे हैं': अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि वो कहते हैं कि आतंकवादियों के पास समाजवादी पार्टी का झंडा है, योगी जी बताएं कि उनके पास 'मठ', हिन्दू युवा वाहिनी और RSS के अलावा उनके पास कितने झंडे हैं? 

02 May, 19 : 10:16 AM

सनी देओल ने चुनावी रैली से पहले गुरदासपुर गुरुद्वारे में टेका मत्था

पंजाब के गुरदासपुर में बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक में मत्था टेका है। इसके बाद सन्नी देओल चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। 

 

02 May, 19 : 09:45 AM

गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल ने माथा टेका



 

02 May, 19 : 09:23 AM

'मैं उन लोगों में शामिल होना चाहता हूं जो देश के लिए नया प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं': अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है, "मैं लोकसभा में सपा के सांसदों की संख्या को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहता हूं। मैं उन लोगों में शामिल होना चाहता हूं, जो देश के लिए नया प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि केंद्र की अगली सरकार के गठन में उत्तर प्रदेश का योगदान हो।" 

02 May, 19 : 08:00 AM

अखिलेश यादव कौशाम्बी की चुनावी जनसभा को करेंगे सम्बोधित

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 02 मई को को कौशाम्बी की चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 

Web Title: lok sabha elections 2019 news today 2nd may hindi chunav breaking news top headlines