लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में सुबह 11 बजे तक पड़े करीब 21.52 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Published: May 12, 2019 01:17 PM2019-05-12T13:17:23+5:302019-05-12T13:17:23+5:30

बिहार के पूर्वी चंपारण से केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, वैशाली से राजद उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे बड़े नाम मैदान में हैं। वहीं सीवान में स्थानीय बाहुबलियों की पत्नियों के बीच मुकाबला है।

Lok Sabha Elections 2019: Nearly 21.52 percent voting in Bihar till 11 am | लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में सुबह 11 बजे तक पड़े करीब 21.52 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में सुबह 11 बजे तक पड़े करीब 21.52 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर रविवार को 11 बजे तक लगभग 21.52 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं शिवहर लोकसभा क्षेत्र में दुर्घटनावश चली गोली से एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। दूसरी ओर, राज्य में कई मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में खराबी आने की खबरें भी मिली।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के वैशाली में सबसे अधिक 25.50 प्रतिशत, इसके बाद पूर्वी चंपारण में 22.50 प्रतिशत, पश्चिमी चंपारण में 21.80 प्रतिशत, वाल्मीकि नगर में 21.50 प्रतिशत, शिवहर में 21.20 प्रतिशत, सीवान में 21 प्रतिशत, गोपालगंज में 20.60 प्रतिशत और महाराजगंज में 18.30 प्रतिशत मतदान हुआ।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ इन सभी संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी है और किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी की खबरें मिली थीं, हालांकि बाद में इसे ठीक किए जाने के बाद मतदान शुरू हो गया।’’

इस बीच, पुलिस ने बताया कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में आज सुबह मतदान शुरू होने से पहले एक सुरक्षाकर्मी बंदूक साफ कर रहा था । इस दैरान दुर्घटनावश गोली चलने की घटना में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रदेश के पूर्वी चंपारण से केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, वैशाली से राजद उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे बड़े नाम मैदान में हैं। वहीं सीवान में स्थानीय बाहुबलियों की पत्नियों के बीच मुकाबला है। जदयू ने स्थानीय विधायक कविता सिंह को टिकट दिया, जो अजय सिंह की पत्नी हैं। राजद ने हीना शाहाब को टिकट दिया है। वह चार बार सांसद रह चुके जेल में बंद मोहम्मद शाहबुद्दीन की पत्नी हैं। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Nearly 21.52 percent voting in Bihar till 11 am



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.