जया बच्चन का पीएम मोदी पर हमला, कहा-रखवाला ही देश के साथ कर रहा है गड़बड़

By स्वाति सिंह | Published: May 1, 2019 09:22 AM2019-05-01T09:22:42+5:302019-05-01T09:22:42+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आरएलडी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। सपा 37 सीटों पर और बसपा 38 जबकि आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

lok sabha elections 2019: Jaya Bachchan, Samajwadi Party in Lucknow attacks on Pm narendra modi saying that chaukidar is mess with the country | जया बच्चन का पीएम मोदी पर हमला, कहा-रखवाला ही देश के साथ कर रहा है गड़बड़

मंगलवार को जया बच्चन लखनऊ में पूनम सिन्हा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची थी। 

Highlightsयूपी में कुल सात चरणों में वोट डाले जा रहे हैंलखनऊ लोकसभा सीट पर में 6 मई को मतदान होगा। लखनऊ लोकसभा सीट पर में 6 मई को मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार में जुटीं समजावादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक रैली के दौरान बिना नाम लिए कहा 'रखवाले की जिम्मेदारी बहुत जरूरी है और अहम है।इस देश में इस वक्त जो माहौल है, जो रखवाला है वही देश के साथ गड़बड़ कर रहा है।'

मंगलवार को लखनऊ में जया बच्च ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा' इस समय, एक शख्स जो देश की रक्षा के लिए उत्तरदाई है, वह अराजकता और अव्यवस्था फैला रहा है। बता दें कि लखनऊ में वह पूनम सिन्हा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची थी। 

इस दौरान जया बच्चन ने कहा कि आप सबको पूनम जी को जिताने का मुझे वादा देना होगा नहीं तो वह मुंबई में मेरी एंट्री रोक देंगी। उन्होंने कहा, "आप सबको पूनम जी को जिताने का मुझे वादा देना होगा। वह मेरी अच्छी दोस्त हैं और बीते 40 वर्षों से उनसे मेरे अच्छे संबंध हैं।जो उत्साह मुझे यहां दिखाई दे रहा है, मैं यह उत्साह वोटिंग के दौरान देखना चाहती हूं।" सपा सांसद बच्चन ने कहा कि आप सबको हमारे उम्मीदवारों का समर्थन करना होगा। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आरएलडी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा 37 सीटों पर और बसपा 38 जबकि आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

यूपी में कुल सात चरणों में वोट डाले जा रहे हैं जबकि लखनऊ लोकसभा सीट पर में 6 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने 16 अप्रैल को ही पार्टी ज्वॉइन की है। उनका मुकाबला इस सीट पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से हैं। 

Web Title: lok sabha elections 2019: Jaya Bachchan, Samajwadi Party in Lucknow attacks on Pm narendra modi saying that chaukidar is mess with the country