लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के चुनाव प्रचार गीत पर चुनाव आयोग की आपत्ति, पार्टी ने हटाईं कुछ पंक्तियां

By भाषा | Published: April 8, 2019 04:13 AM2019-04-08T04:13:02+5:302019-04-08T04:14:03+5:30

आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक विज्ञापनों एवं प्रचार सामग्री को मंजूरी देने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) गठित की है। 

Lok Sabha Elections 2019: Election Commission objection to song on campaigning of Congress, party removed few lines | लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के चुनाव प्रचार गीत पर चुनाव आयोग की आपत्ति, पार्टी ने हटाईं कुछ पंक्तियां

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के चुनाव प्रचार गीत पर चुनाव आयोग की आपत्ति, पार्टी ने हटाईं कुछ पंक्तियां

कांग्रेस को अपने प्रचार अभियान के मुख्य गीत से कुछ पंक्तियां हटानी पड़ीं जिनमें स्पष्ट तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा गया था। सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद पार्टी को इन पंक्तियों को हटाना पड़ा। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग की मीडिया निगरानी समिति ने शनिवार को इन पंक्तियों पर आपत्ति जताई थी।

पंक्तियां हटने के बाद गाने को जारी करने की मंजूरी मिल गई। आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक विज्ञापनों एवं प्रचार सामग्री को मंजूरी देने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) गठित की है। 

चुनाव नजदीक आने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर राजनीतिक दलों और उनके समर्थकों द्वारा प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है। इस साल फरवरी-मार्च में फेसबुक पर राजनीतिक दलों द्वारा विज्ञापनों पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए।

फेसबुक एड लाइब्रेरी रिपोर्ट के अनुसार, इस साल फरवरी और 30 मार्च के बीच 51,810 राजनीतिक विज्ञापनों पर 10.32 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए। इसमें से भाजपा और उसके समर्थक विज्ञापनों पर बड़ा हिस्सा खर्च कर रहे हैं। फेसबुक ने कहा कि विज्ञापन राजनीति और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से संबंधित थे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Election Commission objection to song on campaigning of Congress, party removed few lines