लोकसभा चुनाव: जन्म से आपस में जुड़ी हैं दोनों युवतियां, अब मिला स्वतंत्र मतदान का अधिकार

By भाषा | Published: May 19, 2019 06:26 AM2019-05-19T06:26:14+5:302019-05-19T06:26:14+5:30

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि जुड़वा को उनकी शारीरिक स्थिति के चलते उनकी अलग-अलग पहचान से वंचित नहीं किया जा सकता। उनका दिमाग अलग अलग है, अलग-अलग विचार और पसंद हैं। इसलिए बाद में उन्हें अलग-अलग मतदाता पहचानपत्र जारी किये गए हैं और उन्हें बारी बारी से वोट डालने की इजाजत मिलेगी।

Lok Sabha Elections 2019: Conjoined twins Sabah and Farah Now Hold Individual Voting Rights | लोकसभा चुनाव: जन्म से आपस में जुड़ी हैं दोनों युवतियां, अब मिला स्वतंत्र मतदान का अधिकार

आपस में जुड़ीं सबाह और फराह पटना साहिब की मतदाता हैं। (फोटो- एएनआई)

बिहार की राजधानी पटना निवासी एवं जन्म से सिर से आपस में जुड़ी दो युवतियों को दो अलग-अलग व्यक्तियों के तौर पर व्यवहार का अधिकार प्रदान किया गया है। दोनों बहने अलग-अलग मतदान कर सकेंगी। सबाह और फराह (23) आपस में जुड़ी जुड़वा हैं जो शहर के समनपुरा क्षेत्र में रहती हैं। वे रविवार को अपना वोट अपनी अपनी पसंद से डालेंगी।

2015 के विधानसभा चुनाव में दोनों के नाम एक ही मतदाता पहचानपत्र पर थे और इसलिए उनका एक ही वोट माना गया था। पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि जुड़वा को उनकी शारीरिक स्थिति के चलते उनकी अलग-अलग पहचान से वंचित नहीं किया जा सकता। उनका दिमाग अलग अलग है, अलग-अलग विचार और पसंद हैं। इसलिए बाद में उन्हें अलग-अलग मतदाता पहचानपत्र जारी किये गए हैं और उन्हें बारी बारी से वोट डालने की इजाजत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि दोनों को एक ही मतदाता के तौर पर इसलिए माना गया क्योंकि मतदान गोपनीय होना चाहिए और जब कोई मतदान कर रहा हो तो वहां कोई मौजूद नहीं होना चाहिए। यद्यपि ये जुड़वा आपस में इस तरह से जुड़ी हैं, उनके सिर इस तरह से आपस में जुड़े हैं कि वे हमेशा विपरीत दिशा में देखेंगी। इसलिए इसमें अधिक समस्या नहीं होनी चाहिए।

पटना साहिब सीट पर अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से है। इन जुड़वा लड़कियों की कहानी हाल में चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हैशटैग चुनावकीकहानियां से साझा की थी।

दोनों को शल्यक्रिया के जरिये अलग करने के बहुत प्रयास किये गये लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद इसे जटिल आपरेशन बताया था। बाद में उच्चतम न्यायालय ने राज्य सरकार को दोनों बहनों को पांच हजार रुपये महीना देने का निर्देश दिया था जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया था।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Conjoined twins Sabah and Farah Now Hold Individual Voting Rights



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar. Know more about Patna-sahib Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar/patna-sahib/