भोपाल से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह ने अपना ही वोट नहीं डाला, बोले- मुझे इसका खेद है..

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 12, 2019 06:34 PM2019-05-12T18:34:56+5:302019-05-12T19:55:24+5:30

Lok Sabha Elections 2019: दिग्विजय सिंह ने कहा, ''हां मैं वोट डालने राजगढ़ नहीं जा पाया और इसका खेद है। अगली बार मैं अपना नाम भोपाल में पंजीकृत करूंगा।''

Lok Sabha Elections 2019: Congress Digvijaya Singh regrets for not casting vote | भोपाल से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह ने अपना ही वोट नहीं डाला, बोले- मुझे इसका खेद है..

भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को राजगढ़ में वोट डालने पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुंच पाए। (फोटो- एएनआई))

Highlightsमध्य प्रदेश के भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने वोट न डाल पाने पर खेद जताया है।दिग्विजय सिंह बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के भोपाल से चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह 12 मई को हुए छठें चरण के मतदान में अपना ही वोट नहीं डाल पाए। उन्हें मध्य प्रदेश के राजगढ़ में वोट डालने पहुंचना था। वोट न डाल पाने के पीछे क्या वजह रही, यह पता नहीं चल पाया है लेकिन दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सामने इसका पछतावा जाहिर किया है। दिग्विजय सिंह ने कहा, ''हां मैं वोट डालने राजगढ़ नहीं जा पाया और इसका खेद है। अगली बार मैं अपना नाम भोपाल में पंजीकृत करूंगा।''

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि दिग्विजय सिंह ने कहा था कि वह वोट डालने के लिए राजगढ़ पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। 

सूत्रों के मुताबिक दिग्विजय सिंह रविवार को पूरे दिन भोपाल में पोलिंग बूथों का मुआयना करते रहे। वह एक मंदिर के बाहर भी देखे गए थे। उनसे जब पूछा गया कि क्या वह वोट डालने जा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा था, ''मैं जाऊंगा, मैं पहुंचने की कोशिश करूंगा।'' भोपाल से राजगढ़ की दूरी 130 किलोमीटर बताई जाती है लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय वहां नहीं पहुंच पाए।


लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी कर और मतदान के दिन वोट न डालकर दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को उन पर निशाना साधने का एक और बड़ा मौका दे दिया है। 

बता दें कि रविवार को ही मध्य प्रदेश के खंडवा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के खिलाफ जमकर हमला बोला। दरअसल, बीते दिनों दिग्विजय सिंह के रोड शो में कुछ पुलिसवाले गले में भगवा रंग का पटका डाले हुए देखे गए थे। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भगवा पर आतंकवाद का दाग लगाने के पाप से नहीं बच पाएगी। 


कांग्रेस नेता पर बीजेपी आरोप लगाती आई है कि उन्होंने 'भगवा आतंकवाद' और 'हिंदू आतंकवाद' जैसी बातें कर देशवासियों का दिल दुखाया है। वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह खुद को सच्चा हिंदू बता चुके हैं साथ ही दावा कर चुके हैं कि वह राजनीति के लिए धर्म का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Congress Digvijaya Singh regrets for not casting vote



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh. Know more about Bhopal Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh/bhopal/