लोकसभा चुनाव 2019ः उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस, महागठबंधन के इन नेताओं के लिए छोड़ी

By स्वाति सिंह | Published: March 17, 2019 03:57 PM2019-03-17T15:57:11+5:302019-03-17T15:57:11+5:30

चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। देश की कुल 543 लोक सभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी । 

Lok Sabha Elections 2019: Congress announces no candidate against Mulayam, Akhilesh, Mayawati, Ajit in UP | लोकसभा चुनाव 2019ः उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस, महागठबंधन के इन नेताओं के लिए छोड़ी

लोकसभा चुनाव 2019ः उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस, महागठबंधन के इन नेताओं के लिए छोड़ी

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने रविवार को ऐलान किया कि पार्टी ने एसपी-बीएसपी और आरएलडी के लिए 7 सीटों से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।  यानि इन सात सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। ये सीटें निम्न हैं- मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद, गोंडा और पिलीभीत।

इसके अलावा जिस सीट पर मायावती, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी और अजीत सिंह लड़ेंगे वहां कांग्रेस इन्हें टक्कर नहीं देगी। राज बब्बर ने कहा 'हम गोंडा और पीलीभीत की सीट से भी अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतार रहे हैं। यहां से हमारी सहयोगी पार्टी अपना दल के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।' 


राज बब्बर ने बताया कि कांग्रेस ने गठबंधन के लिए महान दल से बात की है। इस दल ने किसी लोकसभा सीट की मांग नहीं की है। हालांकि इसके प्रत्याशी कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर लड़ सकेंगे।

चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। देश की कुल 543 लोक सभा सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी । 

उत्तर प्रदेश की कुल 80 संसदीय सीटों के लिए कुल सात चरणों में मतदान होगा

जानें यूपी में किस चरण में कितने सीटों पर होगा मतदान
पहला चरण-8 सीट,  11 अप्रैल
दूसरी चरण-8 सीट, 18 अप्रैल
तीसरा चरण-10 सीट, 23 अप्रैल
चौथा चरण-13 सीट, 29 अप्रैल
पांचवां चरण-14 सीट, 6 मई
छठा चरण-14, सीट 12 मई
सातवां चरण-13 सीट, 19 मई

लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे-

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के कुल 80 सीटों के लिए हुए आम चुनाव में सबसे ज्यादा 71 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल ने दो सीटें पर जीती। 

बहुजन समाज पार्टी का इस चुनाव में खाता भी नहीं खुला था जबकि समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर विजयी रही। कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली में दो सीटें जीती थी। कुल दो सीटों पर विजय हासिल की थी। 

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश महागठबंधन में बसपा 38, सपा 37, रालोद तीन सीटों पर लड़ेगी जबकि अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस के खिलाफ गठबंधन उम्मीदवार नहीं उतारेगा।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Congress announces no candidate against Mulayam, Akhilesh, Mayawati, Ajit in UP