लोकसभा चुनाव 2019: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुदर्शन भगत ने लोहरदगा से भरा पर्चा, सीएम रघुबर दास रहे मौजूद

By भाषा | Published: April 4, 2019 06:48 PM2019-04-04T18:48:33+5:302019-04-04T19:16:00+5:30

झारखण्ड की लोहरदगा सीट के लिए राज्य में चौथे दौर में 29 अप्रैल को मतदान होना है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

lok sabha elections 2019 central minister sudarshan bhagat filed nomination from jharkhand lohardaga | लोकसभा चुनाव 2019: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुदर्शन भगत ने लोहरदगा से भरा पर्चा, सीएम रघुबर दास रहे मौजूद

लोहरदगा सीट के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि नौ अप्रैल है और नामांकन पत्रों की जांच का काम 10 अप्रैल को होगा जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है।

लोहरदगा, चार अप्रैल (भाषा) आदिवासी मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने गुरुवार को लोहरदगा (अनुसूचित जनजाति) सुरक्षित लोकसभा सीट से दोबारा अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं भाजपा के अन्य शीर्ष नेता भी उनके साथ उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए आज कांग्रेस के सुखदेव भगत, झारखंड पार्टी के देव कुमार धान व एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन पत्र लिये हैं जबकि एकमात्र भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुदर्शन भगत ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

लोहरदगा सीट के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि नौ अप्रैल है और नामांकन पत्रों की जांच का काम 10 अप्रैल को होगा जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है।

इस सीट के लिए राज्य में चौथे दौर में 29 अप्रैल को मतदान होना है। पूरे देश में हो रहे आम चुनावों में झारखंड में चौथे दौर से मतदान होने हैं और यहां कुल चार चरणों में मतदान होगा।

लोहरदगा के साथ राज्य के चतरा और पलामू सीटों पर भी देश में चौथे दौर मतदान होना है।

राज्य की 14 सीटों के लिए कुल चार चरण में मतदान होने हैं। लोहरदगा सीट पर भाजपा के सुदर्शन भगत का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से होने की संभावना है।

सुदर्शन भगत को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यकर्ता होने के चलते संघ का भी पूरा समर्थन प्राप्त है।

Web Title: lok sabha elections 2019 central minister sudarshan bhagat filed nomination from jharkhand lohardaga



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Jharkhand Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/jharkhand.