तमिलनाडु में अमित शाह की हुंकार, कार्ती चिदंबरम और कनिमोझी से लेकर उमर अब्दुल्ला को लिया आड़े हाथ

By भाषा | Published: April 2, 2019 07:11 PM2019-04-02T19:11:09+5:302019-04-02T19:11:09+5:30

2014 के लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु में भाजपा से सिर्फ पौन राधाकृष्णन कन्याकुमारी सीट से जीते थे, लेकिन उनकी पार्टी की सरकार ने तमिलनाडु से दो नेताओं - राधाकृष्णन और निर्मला सीतारमण - को केंद्रीय मंत्री बनाया।

Lok Sabha Elections 2019: Amit Shah targets Karti Chidambaram and Kanimozhi | तमिलनाडु में अमित शाह की हुंकार, कार्ती चिदंबरम और कनिमोझी से लेकर उमर अब्दुल्ला को लिया आड़े हाथ

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और द्रमुक की ओर से चुने गए उम्मीदवार कार्ती चिदंबरम और ए राजा पर भ्रष्टाचार के दाग हैं।

Highlightsनेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की टिप्पणी को लेकर शाह ने उन पर भी निशाना साधा और लोगों से पूछा कि क्या वे उमर के बयान का समर्थन करते हैं। शाह ने कहा-भाजपा सरकार ने पाकिस्तान में हवाई हमले कर पुलवामा हमले का बदला लिया।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को शिवगंगा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कार्ती चिदंबरम और तूतीकोरीन लोकसभा सीट से द्रमुक उम्मीदवार कनिमोझी पर भ्रष्टाचार का दाग होने का आरोप लगाया। ‘‘जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री का पद बहाल करने’’ की नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की टिप्पणी को लेकर शाह ने उन पर भी निशाना साधा और लोगों से पूछा कि क्या वे उमर के बयान का समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हम कश्मीर के मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेंगे।’’ शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और द्रमुक की ओर से चुने गए उम्मीदवार कार्ती चिदंबरम और ए राजा (नीलगिरी सीट से द्रमुक उम्मीदवार) पर भ्रष्टाचार के दाग हैं।

भाजपा उम्मीदवार और पार्टी की तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष तमिलिसई सुंदरराजन के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए शाह ने कहा कि केंद्र में ‘‘भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के सत्ता में लौटने’’ पर वह तमिलनाडु के विकास के लिए ज्यादा प्रयास करेगी।

शाह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु में भाजपा से सिर्फ पौन राधाकृष्णन कन्याकुमारी सीट से जीते थे, लेकिन उनकी पार्टी की सरकार ने तमिलनाडु से दो नेताओं - राधाकृष्णन और निर्मला सीतारमण - को केंद्रीय मंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पाकिस्तान में हवाई हमले कर पुलवामा हमले का बदला लिया।

पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमलों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, ‘‘क्या हमें पुलवामा हमलों का बदला नहीं लेना चाहिए था?’’ इस पर रैली में आई भीड़ ने ‘‘हां’’ कहकर जवाब दिया।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Amit Shah targets Karti Chidambaram and Kanimozhi



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Tamil Nadu Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/tamil-nadu.