प्रतिबंध के बावजूद सोशल मीडिया पर प्रचार करते मिले ये 11 उम्मीदवार

By भाषा | Published: April 24, 2019 05:39 AM2019-04-24T05:39:01+5:302019-04-24T05:39:01+5:30

गौरतलब है कि तीसरे चरण का चुनाव प्रचार 21 अप्रैल को शाम छह बजे समाप्त हो गया था। प्रचार समाप्ति के बाद सम्बन्धित चुनाव क्षेत्रों में सोशल मीडिया या अन्य किसी सार्वजनिक माध्यम से प्रचार करना आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आता है।

lok sabha elections 2019: 11 candidates to get publicity on social media despite restrictions | प्रतिबंध के बावजूद सोशल मीडिया पर प्रचार करते मिले ये 11 उम्मीदवार

सूत्रों ने बताया कि इन मामलों में सम्बन्धित जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है जिन्हें चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।

Highlightsविभिन्न सीटों से चुनाव लड़ रहे प्रमुख पार्टियों के 11 प्रत्याशी सोशल मीडिया पर मतदाताओं से वोट की अपील करते पाये गये हैं। मुरादाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी इमरानी प्रतापगढ़ी बैन के बावजूद सोशल मीडिया पर मतदाताओं से समर्थन की अपील करते पाये गये हैं।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार समाप्त होने के बावजूद उत्तर प्रदेश की विभिन्न सीटों से चुनाव लड़ रहे प्रमुख पार्टियों के 11 प्रत्याशी सोशल मीडिया पर मतदाताओं से वोट की अपील करते पाये गये हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सम्भल से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी, फिरोजाबाद से भाजपा उम्मीदवार चंद्रसेन जादौन और सपा प्रत्याशी अक्षय यादव, बदायूं से भाजपा उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य, मुरादाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी इमरानी प्रतापगढ़ी और भाजपा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश कुमार सिंह प्रतिबंध के बावजूद सोशल मीडिया पर मतदाताओं से समर्थन की अपील करते पाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि बरेली से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन और सपा उम्मीदवार भगवत सरन गंगवार, आंवला से सपा—बसपा गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा, एटा से भाजपा उम्मीदवार राजवीर सिंह और पीलीभीत से गठबंधन उम्मीदवार हेमराज वर्मा ने भी इसी तरह आचार संहिता का उल्लंघन किया है। सूत्रों ने बताया कि इन मामलों में सम्बन्धित जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है जिन्हें चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।

उन पर आयोग निर्णय लेकर कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि तीसरे चरण का चुनाव प्रचार 21 अप्रैल को शाम छह बजे समाप्त हो गया था। प्रचार समाप्ति के बाद सम्बन्धित चुनाव क्षेत्रों में सोशल मीडिया या अन्य किसी सार्वजनिक माध्यम से प्रचार करना आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आता है। 

Web Title: lok sabha elections 2019: 11 candidates to get publicity on social media despite restrictions



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.