बीजेपी को विजय दिलाने के लिए संघ ने कसी कमर, कांग्रेस को पार पाने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत

By धीरेंद्र जैन | Published: April 12, 2019 08:02 AM2019-04-12T08:02:01+5:302019-04-12T08:02:01+5:30

राजस्थान में अब आरएसएस हर क्षेत्र का रोजाना फीडबैक लेगा और इसके लिए पुख्ता योजना भी तैयार कर ली गई है. ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस को आरएसएस की तैयारियों से पार पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

lok sabha election: rss planning in rajasthan bjp strategy | बीजेपी को विजय दिलाने के लिए संघ ने कसी कमर, कांग्रेस को पार पाने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत

बीजेपी को विजय दिलाने के लिए संघ ने कसी कमर, कांग्रेस को पार पाने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भाजपा को अधिक से अधिक सीटों पर जीत दिलाकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए अब प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कमर कस ली है. आरएसएस हर क्षेत्र का रोजाना फीडबैक लेगा और इसके लिए पुख्ता योजना भी तैयार कर ली गई है. ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस को आरएसएस की तैयारियों से पार पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

आरएसएस ने अपने परिवार और पदाधिकारियों की बैठक कर ली है और प्रदेश भाजपा प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, अरुण चतुर्वेदी सहित अन्य भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. इसके बाद आरएसएस प्रतिदिन हर एक क्षेत्र की रिपोर्ट लेकर भाजपा संगठन को उन इलाकों की जानकारी से अवगत कराएगा, जहां भितरघात की आशंका है.

वहीं योजना के दूसरे चरण में मतदाताओं से घर-घर जाकर जनसंपर्क करने के साथ ही आरएसएस भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करेगा. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी संघ नजर बनाए रखेगा और उसकी भी दैनिक फीडबैक भाजपा के साथ साझा कर भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाएगा.

Web Title: lok sabha election: rss planning in rajasthan bjp strategy