लोकसभा चुनावः गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 2023 तक देश से नक्सलवाद को समूल नष्ट कर दिया जाएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 23, 2019 05:40 PM2019-04-23T17:40:54+5:302019-04-23T17:47:13+5:30

lok sabha election Naxals have been almost eliminated in Jharkhand and their remaining pockets in the state will end soon, he told a poll rally. | लोकसभा चुनावः गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 2023 तक देश से नक्सलवाद को समूल नष्ट कर दिया जाएगा

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस को आड़े हाथ लिया

Highlightsकेन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश गरीबी मुक्त तभी हो सकता है, जब यह वास्तव में कांग्रेस मुक्त होगासिंह ने कहा कि देश के विकास के रास्ते में जो भी नक्सली या आतंकी आयेगा उसे कुचल दिया जायेगा

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यहां कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश गरीबी मुक्त तभी हो सकता है, जब यह वास्तव में कांग्रेस मुक्त होगा। केन्द्रीय गृह मंत्री ने यहां चतरा से भाजपा प्रत्याशी सुनील सिंह के पक्ष में आयोजित सभा में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद से ही गरीबी हटाने के नाम पर देश की गरीब जनता के साथ धोखा करती रही है। सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के बालाकोट स्थित ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की गई तो दुनिया भर के देशों ने भारत का समर्थन किया, लेकिन यहां के विपक्षी नेताओं को देश की सेनाओं का यह शौर्य अच्छा नहीं लगा और वह मारे गये आतंकवादियों का प्रमाण मांगने लगे।

उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश का निर्माण हुआ तो विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रशंसा की थी लेकिन आज वही कांग्रेस देश हित के मामलों में भी सरकार और देश के साथ नहीं खड़ी हो पा रही है।

झारखंड की भाजपा सरकार ने यहां से नक्सलवाद लगभग समाप्त कर दिया

इससे पूर्व हुसैनाबाद में पलामू से भाजपा के निवर्तमान सांसद वीडी राम के समर्थन में आयोजित सभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश में नक्सलवाद और आतंकवाद पर कड़ी नकेल कसी है। उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर से सरकार बनने पर 2023 तक देश से नक्सलवाद को समूल नष्ट कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नक्सली देश के विकास में बाधक बन रहे हैं लेकिन भाजपा इस बाधा को हर हाल में दूर कर के रहेगी। उन्होंने दावा किया कि झारखंड की भाजपा सरकार ने यहां से नक्सलवाद लगभग समाप्त कर दिया है और जो कुछ स्थानों पर शेष रह गया है उसे भी अगले कुछ माह में समाप्त कर दिया जायेगा। सिंह ने कहा कि देश के विकास के रास्ते में जो भी नक्सली या आतंकी आयेगा उसे कुचल दिया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां सत्ता की लालच में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बेमेल गठजोड़ किया है।

English summary :
Union Home Minister Rajnath Singh on Tuesday, said that the country can be poverty-free only when it is actually free of Congress. This was stated by the Union Home Minister in a meeting held in favor of BJP candidate Sunil Singh from Chatra here.


Web Title: lok sabha election Naxals have been almost eliminated in Jharkhand and their remaining pockets in the state will end soon, he told a poll rally.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Jharkhand Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/jharkhand.