मध्य प्रदेश की इन 7 लोकसभा सीटों पर कल होगा मतदान, जानिए कौन-किसको दे रहा टक्कर?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 5, 2019 09:11 AM2019-05-05T09:11:38+5:302019-05-05T12:00:09+5:30

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनावः कांग्रेस की ओर से मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए थे. इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार किया.

lok sabha election: madhya pradesh seven lok sabha seats voting in 5th phase polls | मध्य प्रदेश की इन 7 लोकसभा सीटों पर कल होगा मतदान, जानिए कौन-किसको दे रहा टक्कर?

मध्य प्रदेश की इन 7 लोकसभा सीटों पर कल होगा मतदान, जानिए कौन-किसको दे रहा टक्कर?

मध्यप्रदेश के 7 संसदीय क्षेत्रों में चुनावी शोर गुल बीती शाम पांच बजे थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जमकर चुनाव प्रचार किया और रैलियां निकाली. भाजपा की ओर से केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और उमा भारती ने सभाएं की, वहीं कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा की.

कांग्रेस की ओर से मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए थे. इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार किया. वहीं भाजपा की ओर से राज्य में मुख्य कमान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संभाले हुए थे. हालांकि इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी चुनावी सभाएं ले चुके हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा भी चुनाव प्रचार अभियान में सक्रिय रहे. आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी इन क्षेत्रों में दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा संभाला और लगातार सभाएं एवं रैलियां की.

इनके बीच है मुकाबला

टीकमगढ़ में भाजपा के वीरेन्द्र खटीक का मुकाबला कांग्रेस की किरण अहिरवार, दमोह संसदीय क्षेत्र में भाजपा के प्रहलाद पटेल का कांग्रेस के प्रताप सिंह लोधी से, खजुराहो संसदीय क्षेत्र में भाजपा के विष्णु दत्त शर्मा का कांग्रेस की कविता सिंह से सतना में भाजपा गणेश सिंह का कांग्रेस के राजाराम त्रिपाठी से रीवा में भाजपा के जनार्दन मिश्रा का कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी से, होशंगाबाद में भाजपा के राव उदयप्रताप सिंह का कांग्रेस के शैलेन्द्र दीवान से, बैतूल में भाजपा के दुर्गादास उइके का कांग्रेस के रामू टेकाम से मुकाबला है.

मध्य प्रदेश में कहां कितने मतदाता?

* टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र में 16,47,399 मतदाता है, जिनमें 42,208 नये मतदाता हैं.

* दमोह संसदीय क्षेत्र में 17,68,777 मतदाता है, जिनमें 51,534 नये मतदाता है.

* खजुराहो संसदीय क्षेत्र में 18,42,095 मतदाता है, जिनमें 57,974 नये मतदाता है.

* सतना संसदीय क्षेत्र में 15,75,064 मतदाता है, जिनमें 46,829 नये मतदाता है.

* रीवा संसदीय क्षेत्र में 16,79,534 मतदाता है, जिनमें 44,005 नये मतदाता है.

* होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 17,06,141 मतदाता है, जिनमें 47,403 नये मतदाता है.

* बैतूल संसदीय क्षेत्र में 17,37, 437 मतदाता है, जिनमें 55,525 नये मतदाता है.

English summary :
Lok Sabha Elections in 2019, Madhya Pradesh: Polling for the Lok Sabha Chunav Phase 5 at Madhya Pradesh 7 Lok Sabha Constituencies to be held on 6th May 2019. On the last day of campaigning, before the chunav 5th Phase Polling, BJP and Congress veterans have fiercely campaigned and did rallies. On behalf of the BJP, the Union Ministers Rajnath Singh, Nitin Gadkari and Uma Bharti held meetings, while Congress party Chief Minister Kamal Nath also held the meeting.


Web Title: lok sabha election: madhya pradesh seven lok sabha seats voting in 5th phase polls



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.