विवादित बयान पर गिरिराज सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, जेडीयू ने भी दिखाई नाराजगी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 26, 2019 08:20 AM2019-04-26T08:20:36+5:302019-04-26T08:22:19+5:30

गिरिराज सिंह के बयान पर जदयू के प्रधान महासचिव के.सी. त्यागी ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, 'ऐसे बयान देने वालों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जानी चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग के दांत खाने के और हैं।

lok sabha election FIR against giriraj singh on controversial statement against minority | विवादित बयान पर गिरिराज सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, जेडीयू ने भी दिखाई नाराजगी

गिरिराज सिंह के बयान पर विवाद बढ़ा, एफआईआर दर्ज (फाइल फोटो)

Highlightsबेगूसराय की एक रैली में गिरिराज सिंह ने अमित शाह के सामने मंच से दिया था विवादित बयानगिरिराज सिंह के बयान पर जेडीयू नाराज, के.सी. त्यागी ने कहा- ऐसे बयान देने वालों की उम्मीदवारी निरस्त करनी चाहिएगिरिराज सिंह ने कहा था- कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो इस देश में वंदेमातरम गाना होगा

बिहार के बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के राजग प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ओर से कल एक चुनावी सभा के दौरान दिए गए विवादित बयान पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार ने स्वत: संज्ञान लेते हुए नगर थाने में गिरिराज के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है. 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि गिरिराज का उपरोक्त वक्तव्य अल्पसंख्यकों के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने गिरिराज के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 125 एवं 123, आईपीसी की धारा 153 ए, 153 बी, 295 ए, 171 सी, 188, 298 तथा 505 दो के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

इससे पहले गिरिराज सिंह के समर्थन में शहर के द्वारा एक चुनावी सभा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के सामने मंच से मुस्लिम समुदाय के लोगों को चेतावनी देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो इस देश में वंदेमातरम गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा. 

गिरिराज सिंह के इसी बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है. अब इसका असर राजग के भीतर भी दिख रहा है और इस मामले पर जदयू और भाजपा के बीच रार बढ़ने के भी आसार नजर आ रहे हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा था, 'राजद के उम्मीदवार दरभंगा में कहते हैं कि वंदे मातरम नहीं बोलूंगा. बेगूसराय में भी कुछ लोग आकर बड़े भाई का कुर्ता और छोटे भाई का पैजामा पहनकर घुम-घुमकर विषवमन कर रहे हैं. लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि जो वंदे मातरम नहीं गा सकता, जो भारत की मातृभूमि को नमन नहीं कर सकता वो इस बात को याद रखें कि अरे गिरिराज के नाना-दादा सिमरिया घाट में गंगा नदी के किनारे मरे, उसी भूमि पर कोई कब्र नहीं बनाया, लेकिन तुम्हें तो तीन हाथ जगह चाहिए. तुम ऐसा नहीं कर पाओगे तो देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा.' 

वहीं, गिरिराज के बयान पर जदयू के प्रधान महासचिव के.सी. त्यागी ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, 'ऐसे बयान देने वालों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जानी चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग के दांत खाने के और हैं, दिखाने के कुछ और. जदयू नेता ने बेहद तल्ख अंदाज में कहा कि गिरिराज सिंह की पहचान ही अनाप-शनाप बयान देने वाली की हो गई है. न तो उनको और न ही उनके बयानों को अधिक तवज्जो देने की जरूरत है.' 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को जैसा काम करना चाहिए था वैसा काम नहीं कर रहा है. अगर चुनाव आयोग पहले ही नियम को तोड़ने वाले को कड़ी सजा के तौर पर उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर देता तो आज ये नौबत ही नहीं आती. वहीं, राजद नेता और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने खूब खरी-खोटी सुनाते हुए कहा है कि आज भाजपा नेता सिर्फ विवादित बयान देते हैं, जिससे किसी का भला नहीं होने वाला है. 

Web Title: lok sabha election FIR against giriraj singh on controversial statement against minority