दिल्लीः BJP ने 31 उम्मीदवारों की सूची हाईकमान को भेजी, मौजूदा सभी सात सांसदों के अलावा गौतम गंभीर का भी नाम

By एसके गुप्ता | Published: April 11, 2019 07:49 AM2019-04-11T07:49:20+5:302019-04-11T07:49:20+5:30

दिल्ली प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट उसी समय बनेगी जब कांग्रेस के उम्मीदवारों का फैसला हो जाएगा. प्रदेश भाजपा ने कुल 31 लोगों के नाम संभावितों की सूची में भेजे हैं. इन पर अंतिम फैसला आप-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को देखकर लिया जाएगा.

lok sabha election: Delhi BJP sent a list of 31 candidates to amit shah | दिल्लीः BJP ने 31 उम्मीदवारों की सूची हाईकमान को भेजी, मौजूदा सभी सात सांसदों के अलावा गौतम गंभीर का भी नाम

दिल्लीः BJP ने 31 उम्मीदवारों की सूची हाईकमान को भेजी, मौजूदा सभी सात सांसदों के अलावा गौतम गंभीर का भी नाम

आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस में गठबंधन की चर्चा के बीच दिल्ली भाजपा ने 31 संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर हाईकमान को सौंप दी है. इसमें मौजूदा सभी सात सांसदों के अलावा क्रिकेटर गौतम गंभीर को भी शामिल किया गया है. वहीं, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल इस सूची से बाहर हैं. इसकी वजह यह है कि भाजपा राज्यस्थान से राज्यसभा सदस्य बने गोयल को लोकसभा चुनाव में उतारकर उच्च सदन में अपनी एक सीट कम होने नहीं देना चाहती है.

पार्टी को राजस्थान से दोबारा राज्यसभा सीट पाना मुश्किल होगा. चांदनी चौक सीट पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन को दोबारा उतारने की तैयारी है. दिल्ली प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट उसी समय बनेगी जब कांग्रेस के उम्मीदवारों का फैसला हो जाएगा. प्रदेश भाजपा ने कुल 31 लोगों के नाम संभावितों की सूची में भेजे हैं. इन पर अंतिम फैसला आप-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को देखकर लिया जाएगा.

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि इससे पहले भेजी गई संभावित उम्मीदवारों की सूची को हाईकमान ने रद्द कर दूसरी सूची मांगी थी. इसके बाद प्रदेश भाजपा के नेताओं ने विचार-विमर्श करइन संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार की है. पिछली सूची में क्रि केटर गौतम गंभीर का नाम नहीं था. दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू हो रही है. इससे पहले आप-कांग्रेस के गठबंधन की स्थिति साफ हो जाएगी.

ये हैं संभावित प्रत्याशी

- चांदनी चौक: डॉ. हर्षवर्द्धन, विजेंद्र गुप्ता, सुधांशु मित्तल, अशोक गोयल
- पूर्वी दिल्ली: महेश गिरि, गौतम गंभीर, कुलजीत चहल, नकुल भारद्वाज, ओ. पी. शर्मा
- उत्तर पूर्वी: मनोज तिवारी, मोहन सिंह बिष्ट, जय भगवान गोयल, सत्या शर्मा
- नई दिल्ली: मीनाक्षी लेखी, मोनिका अरोड़ा, सतीश उपाध्याय, रविंद्र गुप्ता, राजेश भाटिया
- उत्तर पश्चिम (सुरक्षित): उदित राज, अनिता आर्य, योगेंद्र चंदोलिया, मोहनलाल गेरा, रवींद्र इंदर राज
- दक्षिणी दिल्ली: रमेश बिधूडी, रामवीर सिंह बिधूडी, ब्रह्म सिंह तंवर, धर्मवीर सिंह, रू बी यादव
- पश्चिमी दिल्ली: परवेश वर्मा, पवन शर्मा, कमलजीत सहरावत

Web Title: lok sabha election: Delhi BJP sent a list of 31 candidates to amit shah