लाइव न्यूज़ :

संघ ने दिया मुकाबला कड़ा होने का फीडबैक, जिसके बाद हर सीट पर BJP का बड़ा नेता होगा तैनात 

By राजेंद्र पाराशर | Updated: April 25, 2019 08:31 IST

संघ ने हाल ही में सर्वे कराकर भाजपा संगठन को यह जानकारी दी है कि प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर भाजपा के लिए मुसीबत अपने ही बनते जा रहे हैं, अधिकांश सीटों पर मुकाबला कड़ा हो गया है. प्रत्याशी के खिलाफ विरोध के कारण परिणाम उलट सकता है. 

Open in App
ठळक मुद्देसंघ ने फीडबैक दिया है कि भीतरघात और नाराजगी के चलते भाजपा को एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर मुकाबला कड़ा हो गया है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे को भोपाल संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी देकर उन्हें यहां भेज दिया है. नेताओं की रिपोर्ट पर अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल चर्चा कर यह फैसला करेंगे कि किस सीट पर किस तरह की रणनीति तय की जाए और किसे वहां की चुनाव प्रचार की कमान सौंपी जाए.

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिले संघ के फीडबेक के बाद भाजपा ने दिल्ली से लेकर प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों को हर सीट पर तैनात करना शुरू कर दिया है. संघ ने फीडबैक दिया है कि भीतरघात और नाराजगी के चलते भाजपा को एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर मुकाबला कड़ा हो गया है. इसके चलते समय रहते स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने का काम किया जाए.

भाजपा को इस लोकसभा चुनाव में बड़े संकट के रूप में अपने रूठे नेताओं को मनाना है. संघ ने हाल ही में सर्वे कराकर भाजपा संगठन को यह जानकारी दी है कि प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर भाजपा के लिए मुसीबत अपने ही बनते जा रहे हैं, अधिकांश सीटों पर मुकाबला कड़ा हो गया है. प्रत्याशी के खिलाफ विरोध के कारण परिणाम उलट सकता है. 

संघ ने इस बात की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा प्रदेश संगठन को दे दी है. इसके बाद राष्ट्रीय संगठन सक्रिय हो गया है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे को भोपाल संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी देकर उन्हें यहां भेज दिया है. 

सहस्त्रबुद्धे भोपाल के अलावा राज्य की सभी सीटों पर निगाहें रखेंगे, इसके अलावा इंदौर में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री बी. सतीश को जिम्मेदारी दी गई है. बी. सतीश इंदौर के अलावा पूरे मालवा अंचल की सीटों पर निगाहें रखेंगे इसके अलावा सीधी रिपोर्ट भी वे अमित शाह को देंगे.

भाजपा द्वारा विनय सहस्त्रबुद्धे, बी. सतीश के अलावा बालाघाट में विनोद गोटिया और सुरेश आर्य, उज्जैन में पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री माखनसिंह, खंडवा में पूर्व संभागीय मंत्री अंबाराम कराड़ा, बैतूल में शिव चौबे, सीधी में प्रदेश भाजपा के चुनाव सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, विदिशा में चंद्रशेखर,मंडला में चुनाव प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

इसके अलावा अन्य संसदीय क्षेत्रों में जल्द ही नेताओं की नियुक्ति की जाएगी. भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने सभी नेताओं को साफ कहा कि वे जल्द ही अपने संसदीय क्षेत्रों में काम संभाल लें और रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दें. 

नेताओं की रिपोर्ट पर अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल चर्चा कर यह फैसला करेंगे कि किस सीट पर किस तरह की रणनीति तय की जाए और किसे वहां की चुनाव प्रचार की कमान सौंपी जाए. भाजपा हर संसदीय क्षेत्र में वहां के माहौल के हिसाब से अब रणनीति तय करने की तैयारी कर रही है.

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आरएसएसमध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019मध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

भारतकई लोगों ने सपना देखा था, अपनी जान दी?, मोहन भागवत ने कहा-राम मंदिर बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को शिखर पर ध्वजारोहण के बाद मिली शांति, वीडियो

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत