हरियाणाः चुनाव प्रचार के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाया अनोखा कदम, ट्रैक्टर के सहारे मतदाताओं दिल जीतने में जुटे

By बलवंत तक्षक | Published: May 1, 2019 08:34 AM2019-05-01T08:34:30+5:302019-05-01T08:34:30+5:30

lok sabha election: bhupendra singh hudda campaigning by tractor in sonipat | हरियाणाः चुनाव प्रचार के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाया अनोखा कदम, ट्रैक्टर के सहारे मतदाताओं दिल जीतने में जुटे

फाइल फोटो।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर सड़कों पर निकल पड़े हैं. खुद हुड्डा ट्रैक्टर चला रहे हैं और कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनके ट्रैक्टर पर सवार हैं. हुड्डा हरियाणा की सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनके बगल की रोहतक सीट से उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान में हैं.

सोनीपत और रोहतक जाट बहुल लोकसभा क्षेत्र हैं. बड़ी तादात में लोग खेती-किसानी के धंधे से जुड़े हैं, इसलिए हुड्डा खेती के प्रतीक ट्रैक्टर पर सवार होकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं, जबकि उनके बेटे खुली गाड़ी में प्रचार कर रहे हैं. चूंकि, हुड्डा को सोनीपत में ज्यादा समय देना पड़ रहा है. इसलिए बेटे दीपेंद्र की मदद के लिए रोहतक में उनकी मां आशा हुड्डा ने मोर्चा संभाल रखा है.

सोनीपत में हुड्डा का मुकाबला भाजपा सांसद रमेश कौशिक से है. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से युवा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला को मैदान में उतरा गया है. भाजपा पर हमला करते हुए हुड्डा कहते हैं कि पार्टी ने एक भी चुनावी वायदा पूरा नहीं किया. यही वजह है कि राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों से वोट मांगे जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत नकली पार्टी है और इसका राष्ट्रवाद भी उतना ही नकली है. रोहतक में दीपेंद्र का मुकाबला शर्मा से रोहतक में दीपेंद्र का मुकाबला पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा से है. डॉ. शर्मा तीन बार सांसद रह चुके हैं और हाल ही भाजपा में शामिल हुए हैं. भाजपा ने उन्हें रोहतक में दीपेंद्र को चौका लगाने से रोकने के लिए मैदान में उतारा है.

सोनीपत से भूपेंद्र हुड्डा और रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा को संसद में पहुंचने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह की रैलियों का कार्यक्र म तय किया जा रहा है.

Web Title: lok sabha election: bhupendra singh hudda campaigning by tractor in sonipat



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Haryana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana.