Lok Sabha Election: ममता बनर्जी ने एग्जिल पोल को बताया 'गॉसिप', कहा- हजारों EVM बदलने के लिए तैयार किया गया है ये गेम प्लान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2019 07:12 AM2019-05-19T07:12:17+5:302019-05-19T20:34:37+5:30

लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान निपट चुके हैं और एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है।

Lok Sabha Election, 7th Phase Polling Live Updates, Breaking News, Top Headlines and India News Today as polling goes on 59 seats in 7 states | Lok Sabha Election: ममता बनर्जी ने एग्जिल पोल को बताया 'गॉसिप', कहा- हजारों EVM बदलने के लिए तैयार किया गया है ये गेम प्लान

Lok Sabha Election: ममता बनर्जी ने एग्जिल पोल को बताया 'गॉसिप', कहा- हजारों EVM बदलने के लिए तैयार किया गया है ये गेम प्लान

लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान निपट चुके हैं और एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। पढ़िए इसे जुड़ी सभी बड़ी हाईलाइट्स...

LIVE

Get Latest Updates

08:33 PM

Lok Sabha Election: ममता बनर्जी ने एग्जिल पोल को बताया 'गॉसिप'

07:01 PM

06:27 PM

चुनाव आयोग ने  लोक सभा सभी 542 सीटों पर मतदान की समाप्ति का एलान कर दिया है. दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में आयोग ने इसकी घोषणा की है. 



 

04:03 PM

दोपहर तीन बजे तक वोटिंग के आंकड़े

दोपहर तीन बजे तक 51.95 फीसदी मतदान हुआ है। बिहार में 46 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 49 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 57 प्रतिशत, पंजाब में 48 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 46 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 63 प्रतिशत, झारखंड में 64 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 50 प्रतिशत मतदान हुआ।

03:15 PM

सबा और फराह ने डाला वोट

जुड़ी बहनें सबा और फराह ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अलग-अलग वोट डाला। चुनाव आयोग ने इनकी तस्वीरें जारी की हैं।

03:09 PM

बिहारः उपद्रव के बाद मतदान रुका

02:46 PM

दोपहर 1 बजे तक वोटिंग के आंकड़े

दोपहर एक बजे तक कुल 39.85 फीसदी मतदान हुआ है। बिहार में 36 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 34 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 43 प्रतिशत, यूपी में 36 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 47 प्रतिशत, झारखंड में 52 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 35 प्रतिशत मतदान हुए।

02:42 PM

देश के पहले मतदाता ने डाला वोट

1951 के आम चुनाव में पहला वोट डालने वाले 102 वर्षीय श्याम शरण नेगी ने मतदान किया। मतदाताओं के लिए नेगी एक प्रेरणा हैं। देखिए वीडियो...

12:42 PM

देश के पहले मतदाता ने डाला वोट

1951 के आम चुनाव में पहला वोट डालने वाले 102 वर्षीय श्याम शरण नेगी ने मतदान किया। मतदाताओं के लिए नेगी एक प्रेरणा हैं। देखिए वीडियो...

12:14 PM

तेजप्रताप यादव की गाड़ी पर हमला, गार्ड ने कर दी कैमरामैन की पिटाई

लालू प्रसाद यादव के बड़े तेज प्रताप यादव की गाड़ी से एक कैमरामैन का पैर दब गया। इसका विरोध करने पर तेजप्रताप के गार्ड ने कैमरामैन की पिटाई कर दी। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद तेज प्रताप यादव ई-रिक्शा से वोट डालने पहुंचे। तेज प्रताप ने बताया कि उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा गया है। उन पर हमले की किया गया है।

12:06 PM

मतदान कार्य मे लगे BLO गारुसिंह चोगड की हार्ट अटैक से हुई मौत

मतदान कार्य मे लगे BLO गारुसिंह चोगड की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की ड्यूटी कुक्षी विधानसभा के बूथ क्रमांक 170, जलवट गांव, डही तहसील में लगी थी।

11:27 AM

पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में सुबह 11 बजे तक बिहार में 18.12%, हिमाचल प्रदेश में 15.66%, मध्य प्रदेश में 16.74%, पंजाब में 15.78%, यूपी में 14.43% और पश्चिम बंगाल में 21.52% मतदान दर्ज किया गया

11:17 AM

मध्य प्रदेश में आठ लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक लगभग 13.17 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मध्य प्रदेश में रविवार सुबह नौ बजे तक आठ सीटों पर लगभग 13.17 फीसदी मतदान हुआ। सभी स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए सुबह नौ बजे तक लगभग 13.17 प्रतिशत मतदान हुआ है।

11:16 AM

बंगाल में नौ लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13.41 प्रतिशत मतदान

आम चुनाव के आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर रविवार को सुबह नौ बजे तक लगभग 13.41 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुरुआती दो घंटे मतदान शांतिपूर्ण रहा। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में इन सीटों पर 1,49,63,064 मतदाता हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘नौ लोकसभा क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। हमें इन क्षेत्रों में किसी भी मतदान केंद्र से किसी तरह की हिंसा या किसी दिक्कत की कोई शिकायतें नहीं मिली है। हालांकि, हमारे अधिकारी अलर्ट हैं और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार हैं।’’ अ

11:15 AM

हिमाचल प्रदेश में नौ बजे तक 14 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश की चार सीटों के लिए रविवार को हो रहे चुनाव में शुरुआती दो घंटे के दौरान करीब 14 फीसदी मतदान हुआ। प्रदेश में इन सीटों से 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें राज्य सरकार के एक मंत्री समेत पांच विधायक शामिल हैं। शिमला (सुरक्षित), मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नौ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी आने की वजह से मतदान शुरू होने में देरी हुई। खराब नौ मशीनों को बदलने के बाद मतदान शुरू हो सका। उन्होंने बताया कि 776 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग कराई जा रही है।

11:14 AM

9 बजे तक मतदान के आंकड़े

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 59 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.37 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें बिहार में 10.65 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 3 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 11.86 प्रतिशत, पंजाब में 9.73 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 8.29 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 14.11 प्रतिशत, झारखंड में 15 प्रतिशत और चंडीगढ़ में 10.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

10:37 AM

ममता बनर्जी ने जताई नाराजगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर सवाल उठाए हैं। ममता ने कहा, चुनाव प्रचार खत्म होने के बावजूद लगातार न्यूज चैनल्स में मोदी का दौरा दिखाना आचार संहिता का उल्लंघन है। ममता ने चुनाव आयोग से अपील की है कि इस पर तुरंत रोक लगाई जाए।

10:06 AM

103 साल की महिला ने डाला वोट

तमिलनाडु: 103 साल की महिला ने सुलूर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सुलूर में अपना वोट डाला।

09:55 AM

कैलाश विजयवर्गीय ने किया मतदान

कैलाश विजयवर्गीय उनकी पत्नी और इंदौर के क्षेत्र क्रमांक दो के विधायक रमेश मेंदोला तथा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया मतदान।

09:54 AM

जाल सभागृह मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को चाय-कॉफी और ठंडाई भी मिलेगी

इंदौर संसदीय सीट पर सातवें और आखिरी चरण में वोटिंग हो रही है। इस बार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए प्रशासन ने व्यवस्थाएं की है। इसी कड़ी में जाल सभागृह में जिले का पहला और इकलौता एयरकूल्ड मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां पर पूरी तरह से एयरकूल्ड व्यवस्था के साथ ही किड जोन, सेफ्टी लॉकर, एंबुलेंस व्यवस्था, आरओ पेयजल, चाय-कॉफी के साथ ही ठंडाई, दूध, बिस्किट की व्यवस्था रहेगी। आईएमए के प्रेसीडेंट संतोष मुछाल ने कहा कि दिव्यांग व निशक्तजन जो केंद्र पर नहीं आ सकते, उनके लिए वाहन व्यवस्था भी की गई है।

09:30 AM

शुरुआती दो घंटे में बिहार और झारखंड में बंपर वोटिंग

सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 10.65 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 0.87 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 7.16 प्रतिशत, पंजाब में 4.64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 5.97 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 10.54 प्रतिशत, झारखंड में 13.19 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 10.40 प्रतिशत मतदान हुआ है।

08:46 AM

ममता बनर्जी के भांजे ने डाला वोट

08:05 AM

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने डाला वोट

08:04 AM

पटना साहिब के एक पोलिंग बूथ में ईवीएम में गड़बड़ी

पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में पंतनगर के बूथ नंबर 6 में ईवीएम में गड़बड़ी हो गई। थोड़ी देर के लिए मतदान प्रभावित है।

07:46 AM

लोकसभा चुनाव 2019: नीतीश कुमार ने उठाए चुनाव आयोग पर सवाल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना में सुबह वोट डालने के बाद चुनाव आयोग पर जमकर बरसे। नीतीश ने सात चरणों में हो रहे मतदान को लेकर चुनाव आयोग से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक चुनाव नहीं चलना चाहिए।

07:28 AM

10 करोड़ मतदाता तय करेंगे 918 उम्मीदवारों का भाग्य

8 राज्यों की 59 सीटों पर करीब 10.17 करोड़ मतदाता रविवार को 918 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

07:27 AM

सीएम नीतीश ने किया वोट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन के एक पोलिंग बूथ पर वोट किया है।

07:23 AM

जबरदस्ती स्याही लगाने का आरोप

चंदौली गांव के कुछ मतदाताओं ने जबरदस्ती स्याही लगाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही तीन युवकों ने 500 रुपये देकर उनकी उंगली में निशान लगा दिया और कहा कि अब आप वोट नहीं डाल पाएंगे।

07:13 AM

सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला वोट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डाला। वोट डालने के पश्चात उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पर्व का आज सपामन हो रहा है। उन्होंने मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की।

English summary :
Lok Sabha Election, 7th Phase Polling Live Updates: Get Breaking News, Top Headlines and India News Today as polling goes on 59 seats in 7 states for Lok Sabha Chunav's final and last Phase on 19th May. Lok Sabha Elections 2019 Results will on 23rd May and Exit polls on 19th May.


Web Title: Lok Sabha Election, 7th Phase Polling Live Updates, Breaking News, Top Headlines and India News Today as polling goes on 59 seats in 7 states