लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आते-आते, सर्वे में तो BJP को बहुमत मिल ही जाएगा!

By प्रदीप द्विवेदी | Published: February 3, 2019 08:19 AM2019-02-03T08:19:33+5:302019-02-03T08:19:33+5:30

लोकसभा चुनाव से पहले लगातार सर्वे आ रहे हैं और इनके साथ ही मजेदार बात यह है कि सर्वे में एनडीए की सीटें लगातार बढ़ रही हैं, यदि ऐसा ही रहा तो चुनाव आते-आते कम-से-कम सर्वे में तो बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल ही जाएगा।

lok sabha election 2109: polls survey BJP majority rajasthan congress | लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आते-आते, सर्वे में तो BJP को बहुमत मिल ही जाएगा!

लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आते-आते, सर्वे में तो BJP को बहुमत मिल ही जाएगा!

रामगढ़, राजस्थान विस उपचुनाव में जीत के साथ ही भले ही कांग्रेस ने जीत का शतक लगाया हो, विस चुनाव 2018 में भी भले ही कांग्रेस ने जीत दर्ज करवा कर सरकार बना ली हो, लेकिन यदि चुनाव पूर्व सर्वे में विश्वास हो तो मान लें कि लोस चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान से कुछ खास हांसिल होने वाला नहीं है? 

लोकसभा चुनाव से पहले लगातार सर्वे आ रहे हैं और इनके साथ ही मजेदार बात यह है कि सर्वे में एनडीए की सीटें लगातार बढ़ रही हैं, यदि ऐसा ही रहा तो चुनाव आते-आते कम-से-कम सर्वे में तो बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल ही जाएगा।

ताजा सर्वे में वैसे तो किसी भी गठबंधन को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, लेकिन सर्वे में एनडीए सबसे बड़ा गठबंधन बनकर जरूर उभर गया है. सर्वे में जहां भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 252 सीटें मिल रही हैं तो यूपीए को 147 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को इस सर्वे में 144 सीटें मिली हैं. याद रहे, 2014 में भाजपा ने अकेले ही 282 लोस सीटें जीती थीं, परन्तु अब ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है, बल्कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को भी बहुमत- 272 सीटें, मिलता नजर नहीं आ रहा है.

सर्वे की मजेदार बात यह है कि जिन तीन प्रमुख राज्यों- एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता से बीजेपी को कांग्रेस ने बाहर कर दिया था, वहां भी कांग्रेस को कुछ खास हांसिल नहीं हो रहा है?

वर्ष 2014 के लोस चुनाव में बीजेपी को इन तीन राज्यों में 62 सीटें मिली थीं. अब, सर्वे पर भरोसा करें तो मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की 65 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 46 सीटें जीत सकती है, कांग्रेस को केवल 20 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यदि ऐसी ही सियासी समीकरण बनी रही तो अकेले राजस्थान में ही कांग्रेस 20 से ज्यादा सीटें हांसिल कर लेगी?

सर्वे के अनुसार, मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से भाजपा को 23 और कांग्रेस को 6 सीटें मिल सकती हैं, राजस्थान की 25 सीटों में से एनडीए को 17 और कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं तो छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से यूपीए को 6 और बीजेपी को 5 सीटें मिल सकती हैं.

Web Title: lok sabha election 2109: polls survey BJP majority rajasthan congress