Lok Sabha Election 2024: यूपी के गोरखपुर की सपा प्रत्याशी काजल निषाद की अचानक हुई तबियत खराब, भेजी गईं लखनऊ के मेदांता अस्पताल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 8, 2024 01:44 PM2024-04-08T13:44:58+5:302024-04-08T13:48:22+5:30

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से खड़ीं उम्मीदवार काजल निषाद की अचानक तबियत खराब हो गई है और उन्हें तत्काल गोरखपुर से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया है।

Lok Sabha Election 2024: SP candidate from Gorakhpur, UP, Kajal Nishad suddenly fell ill, sent to Medanta Hospital in Lucknow | Lok Sabha Election 2024: यूपी के गोरखपुर की सपा प्रत्याशी काजल निषाद की अचानक हुई तबियत खराब, भेजी गईं लखनऊ के मेदांता अस्पताल

एएनआई

Highlightsगोरखपुर की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद की अचानक हुई तबियत खराब काजल निषाद को इलाज के लिए तत्काल गोरखपुर से लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है काजल निषाद के पति संजय निषाद ने उनके अति गंभीर हालत की पुष्टि की है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से खड़ीं उम्मीदवार काजल निषाद को तत्काल गोरखपुर से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि रविवार को काजल निषाद की तबीयत अचानक खराब हो गई थी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार काजल निषाद के पति संजय निषाद ने उनके गंभीर हालत की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल वो चिकित्सकीय निगरानी में रखी गई हैं।

एएनआई से बात करते हुए काजल के उनके पति संजय निषाद ने कहा, "डॉक्टर लगातार उनकी जांच कर रहे हैं। उनकी मेडिकल रिपोर्ट कुछ देर बाद आएगी। हम सभी लोग लगातार अस्पताल में हैं और डॉक्टरों के संपर्क में हैं।"

अभिनेता से नेता बनीं काजल निषाद हाई-प्रोफाइल गोरखपुर सीट से भोजपुरी अभिनेता और मौजूदा भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला के खिलाफ मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश जो सबसे अधिक 80 सांसदों को संसद में भेजता है। यहांमतदान सभी सात चरणों में होगा।

राज्य में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। उसके बाद फिर 7 मई और 13 मई को तीसरे और चौथे चरण में मतदान होगा।

यूपी के मतदाता भी क्रमशः 20 मई, 23 मई और 1 जून को पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान करेंगे। वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में 1 जून को अंतिम चरण में मतदान होगा।

Web Title: Lok Sabha Election 2024: SP candidate from Gorakhpur, UP, Kajal Nishad suddenly fell ill, sent to Medanta Hospital in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे