Lok Sabha Election 2024: 'गठबंधन नहीं हो रहा है', विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं, गठबंधन पर मायावती का जवाब

By धीरज मिश्रा | Published: March 9, 2024 11:17 AM2024-03-09T11:17:58+5:302024-03-09T11:30:03+5:30

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है।

Lok Sabha Election 2024 mayawati uttar pradesh bjp congress india alliance rahul gandhi | Lok Sabha Election 2024: 'गठबंधन नहीं हो रहा है', विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं, गठबंधन पर मायावती का जवाब

फाइल फोटो

Highlightsमायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होगालोकसभा चुनाव अपने दम पर बसपा लड़ रही हैउत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़।

मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें। ख़ासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल।

गौर करने वाली बात यह है कि लोकसभा चुनाव नजदीक है। बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। लोकसभा चुनाव में एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से यूपी के राजनीतिक गलियारों में मायावती और बसपा को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अभी भी बसपा सुप्रीमो के संपर्क में है और आने वाले दिनों में बसपा, इंडिया गठबंधन का हिस्‍सा बन सकती है। हालांकि मायावती पिछले दो-तीन महीने में कई बार इसका खंडन कर चुकी हैं। अब एक बार फिर उन्होंने साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर होगा महामुकाबला

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर महामुकाबला होना है। एक तरफ जहां एनडीए के उम्मीदवार मैदान में होंगे। वहीं, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे। इनके अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अपनी किस्मत लिखने खुद मैदान में उतरेंगे। 
 

Web Title: Lok Sabha Election 2024 mayawati uttar pradesh bjp congress india alliance rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे